Adipurush Controversy : केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने 'आदिपुरुष' बढ़ते विवाद और फिल्म में लिखे गए डायलॉग्स पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने फिल्म के नेपाल में बैन होने और कई सिनेमा थिएटर में फिल्म के प्रोटेस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि सीबीएफसी ने इस पर जो निर्णय करना है, वह किया है।
Adipurush Controversy : केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने ‘आदिपुरुष’ बढ़ते विवाद और फिल्म में लिखे गए डायलॉग्स पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने फिल्म के नेपाल में बैन होने और कई सिनेमा थिएटर में फिल्म के प्रोटेस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि सीबीएफसी ने इस पर जो निर्णय करना है, वह किया है।
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन(Central Board of Film Certification) का एक काम है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लेखक ने फिल्म के डायलॉग बदलने की बात भी कही है। किसी की भी भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी को भी नहीं है। आपको बता दें कि फिल्म में हनुमान जी के द्वारा बोले गए डायलॉग्स को सोशल मीडिया पर ‘छपरी लैंग्वेज’ बताते हुए फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को काफी ट्रोल किया था।
आदिपुरुष फिल्म को बैन करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका
आदिपुरुष फिल्म के खिलाफ हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका भी लगाई गई है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म में भगवान श्रीराम का मजाक उड़ाया गया है। लिहाजा कोर्ट से फिल्म को बैन करने की मांग की गई है। जिन लोगों ने भी फिल्म आदिपुरुष को देखा है उनका कहना है कि इसमें जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है वो भगवान श्रीराम और रामायण के वक्त पर त्रेता युग की भाषा से मेल नहीं खाती है। फिल्म में एक स्थान पर डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है, ‘तेरी जली ना?’ इतना ही नहीं एक अन्य जगह लाइन है ‘तेल तेरे बाप का आग तेरे बाप की…’।
इन डायलॉग को जिस किसी ने भी सुना वो हैरान रह गया। इतने संवेदनशील मुद्दे पर बनाई गई फिल्म में कई बेसिक गलतियां भी हैं। रावण की लंका सोने की थी। आदिपुरुष फिल्म में उसे काले रंग का दिखाया गया है। रावण की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान का लुक भी असल जीवन में रावण के पात्र से मेल खाता नहीं दिखता।