यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow)में फिल्म आदिपुरुष (Adipurush Film) के संवाद और प्रस्तुतिकरण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर हो रही आलोचना के बाद अब इसे बैन करने की मांग की जाने लगी है। इसी क्रम में हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) ने लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली (Hazratganj police station of Lucknow) में फिल्म के निर्माता-निर्देशक व कलाकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow)में फिल्म आदिपुरुष (Adipurush Film) के संवाद और प्रस्तुतिकरण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर हो रही आलोचना के बाद अब इसे बैन करने की मांग की जाने लगी है। इसी क्रम में हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) ने लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली (Hazratganj police station of Lucknow) में फिल्म के निर्माता-निर्देशक व कलाकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) का कहना है कि फिल्म में भगवान श्रीराम का, माता सीता का और हनुमान जी का अपमान किया गया है। ऐसा लगता है जैसे फिल्म सनातन धर्म का अपमान करने के उद्देश्य से बनाई गई है। मामले में तहरीर देकर फिल्म के कलाकारों, निर्माता-निर्देशक सहित सभी के लिए मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। वहीं, सोशल मीडिया पर लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला (Film’s dialogue writer Manoj Muntashir Shukla) का कहना है कि हमारी फिल्म रामायण से प्रेरित है। हमने रामायण नहीं बनाई है।