बीते 16 जून को प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Film Adipurush) गाजे-बाजे के साथ सिनेमाघरों में उतरी थी। मेकर्स को पूरी उम्मीद थी कि यह फिल्म कुछ दिनों में ही बंपर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म पर विवाद जमकर हो रहा है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कमाई अच्छी कर रही है। हालांकि सोमवार और मंगलवार के आंकड़ों ने निराश किया है।
नई दिल्ली। बीते 16 जून को प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Film Adipurush) गाजे-बाजे के साथ सिनेमाघरों में उतरी थी। मेकर्स को पूरी उम्मीद थी कि यह फिल्म कुछ दिनों में ही बंपर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म पर विवाद जमकर हो रहा है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कमाई अच्छी कर रही है। हालांकि सोमवार और मंगलवार के आंकड़ों ने निराश किया है।
रिलीज वाले दिन ही फिल्म की ट्रोलिंग भी शुरू हो गई और लोगों ने डायलॉग्स को घटिया बताना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं जनता ने फिल्म को खारिज करना भी शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर आदिपुरुष (Adipurush) बैन ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म को पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडू में भी बैन कर दिया गया है। यह सब देखते हुए ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन (AICWA) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखा है।
पीएम को लिखी चिट्ठी
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन (AICWA) ने प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखकर उनसे अनुरोध किया कि आदिपुरुष फिल्म की स्क्रीनिंग तुरंत रोक दें और भविष्य में भी इस फिल्म को सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफार्म पर तुरंत प्रतिबंधित करने का आदेश दें। पत्र में लिखा है, ‘हमें निर्देशक ओम राउत (Director Om Raut), संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला (Dialogue writer Manoj Muntashir Shukla) और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर (FIR) कराने की जरूरत है।’ इस चिट्ठी पर अगर एक्शन लिया गया तो यह फिल्म भारत में भी बैन हो सकती है।
बदलने लगे डायलॉग्स
फिल्म आदिपुरुष (Film Adipurush) को लेकर लगातार हो रहे बवाल के बीच मेकर्स ने एक बड़ा कदम उठाया है। फिल्म रिलीज होने के तीन दिन के अंदर मेकर्स ने फिल्म के विवादित डायलॉग्स को बदलने का फैसला किया है। खबरों के अनुसार डायलॉग्स की रीराइटिंग और रीडबिंग पर काम शुरू भी हो गया है। कहा जा रहा है कि 3 दिन में थिएटर में नए डायलॉग्स वाली फिल्म देखने को मिलेगी। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। मनोज सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू के जरिए अपनी सफाई भी दे चुके हैं, लेकिन लोगों का गुस्सा है कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इन सबके बीच मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से अपने लिए सुरक्षा मांगी थी और पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान भी कर दी है।