आदिपुरुष फिल्म (Adipurush Movie) को लेकर विवाद भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए डायलॉग को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भी आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग और सीन को लेकर भारी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस फिल्म के डायलॉग को सड़कछाप बताया है।
नई दिल्ली। आदिपुरुष फिल्म (Adipurush Movie) को लेकर विवाद भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म में इस्तेमाल किए गए डायलॉग को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भी आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग और सीन को लेकर भारी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस फिल्म के डायलॉग को सड़कछाप बताया है।
BJP ने भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान का अपमान एक फ़िल्म बनवा कर किया है।
Film '#Adipurush' Yogi Adityanath, Khattar, Devendra Fadnavis, Pushkar Dhami समेत BJP के कई मुख्यमंत्री और मंत्री के आशीर्वाद से बनी है
BJP और इन सभी को भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान का अपमान… pic.twitter.com/sQa5xT5cNa
— AAP (@AamAadmiParty) June 17, 2023
पढ़ें :- करहल में युवती की हत्या पर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा-आपके गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का सच उजागर हो चुका
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भाजपा पर अटैक करते हुए कहा कि’बहुत ही दुख और पीड़ा के साथ मैं यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) अपनी घटिया राजनीति के लिए भगवान राम, बजरंगबली और माता सीता का खुलेआम अपमान करवा रही है। भाजपा यह फिल्म बनवा कर देवी-देवताओं का अपमान कर रही है।’ इसके बाद एक लिस्ट दिखाते हुए संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि इन लोगों के आशीर्वाद से यह फिल्म बनी है। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने इसके बाद कई भाजपा नेताओं का नाम लिया । संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि पूरे हिंदू समाज से भाजपा नेताओं को माफी मांगनी चाहिए।
Senior AAP leader & Rajya Sabha Member @SanjayAzadSln addressing an important press conference | LIVE https://t.co/5C2raFNJ73
— AAP (@AamAadmiParty) June 17, 2023
फिल्म के डायलॉग पर नाराजगी जताते हुए संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि इस फिल्म के डायलॉग आप पढ़ेंगे तो आपको शर्म आएगी। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने इसके बाद कई डायलॉग पढ़े। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी फिल्म को भाजपा के इतने मुख्यमंत्री मान्यता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिर से भाजपा ने साबित किया है कि वह लुच्चे-लंफंगों की पार्टी है और धर्म में भी लुच्चई- लंफंगई की भाषा का इस्तेमाल कर रही है। फिल्म के डायलॉग आप पढ़िए… सड़क छाप इसमें डायलॉग रखा है ।
‘BJP वाले न राम के हैं न आम के’
सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जोरदार हमला बोलते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपने भाषण का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि भारत माता की जय लगाकर देश को बेचने वाले लोग, भारत माता की जय ना लगा सकते। इनसे सावधान रहना। बरेली में ममीरे का सुरमा मिलता है उसपर लिखा रहता है ‘नक्कालों’ से सावधान’। ये ऐसे ही नक्काल और मक्कार लोग हैं।’
BJP वाले न राम के हैं
न आम के हैं।
न किसी काम के हैं।
इसलिए “नक्कालों” से सावधान। pic.twitter.com/oRAIKfxyEx— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 16, 2023
चंदा चोरी का लगाया आरोप
संजय ने आगे कहा कि ‘राम मंदिर के नाम पर गांव-गांव से चंदा लेते हैं। मैंने उस चंदे की सच्चाई खोली थी। उन्होंने 5 मिनट के अंदर 2 करोड़ की जमीन साढ़े 18 करोड़ में खरीदकर साढ़े 16 करोड़ का फ्रॉड किया। मैं बीजेपी को कहना चाहता हूं कि ऐसा काम ना करो, राम का नाम बदनाम ना करो, लेकिन बीजेपी वाले कहते हैं- ‘राम नाम जपना पराया माल अपना’। राम के नाम पर चंदा चोरी करने वाली बीजेपी न राम की है, न आम की, और ना किसी काम की।