1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Adnan Sami Indian Citizenship: भारतीय नागरिक बने अदनान सामी, 1 या 2 नहीं बल्कि इस काम में लगे 18 साल

Adnan Sami Indian Citizenship: भारतीय नागरिक बने अदनान सामी, 1 या 2 नहीं बल्कि इस काम में लगे 18 साल

अदनान सामी अपनी बेहतरीन आवाज से लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई है। ये बात तो सभी जानते हैं कि अदनान सामी (Adnan Sami) एक वक्त पर पाकिस्तान के नागरिक थे। लेकिन बाद में पाकिस्तानी की नागरिकता (Pakistani citizenship) छोड़ने के बाद भारत की अपना ली थी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Adnan Sami Indian Citizenship: अदनान सामी अपनी बेहतरीन आवाज से लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई है। ये बात तो सभी जानते हैं कि अदनान सामी (Adnan Sami) एक वक्त पर पाकिस्तान के नागरिक थे।

पढ़ें :- Deepika Padukone baby bump: प्रेगनेंसी में भी दीपिका कर रही हैं सिंघम अगेन की शूटिंग, सामने आई सेट पर बेबी बंप के साथ एक्शन करते हुए फोटोज

लेकिन बाद में पाकिस्तानी की नागरिकता (Pakistani citizenship) छोड़ने के बाद भारत की अपना ली थी। जिसके बाद वह पाकिस्तान के लोंगो के निशाने पर आ गए थे और उन्होंने अदनान के भारतीय नागरिकता अपनाने पर कई सवाल खड़े किए थे।

दरअसल, पाकिस्तान के लोगों ने अदनान सामी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ये सिर्फ पैसों के लिए किया है। अब अदनान सामी ने इसपर खुलकर अपनी भड़ास निकाली है और उन्हें करारा जवाब भी दिया है।

उन्होंने इस पर खुलकर बात की और एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘पाकिस्तान के कुछ लोग कहने लगे कि ओह इन्होंने इंडिया इसलिए चूज़ किया है क्योंकि इन्हें वहां अधिक पैसे मिलते हैं। मैंने कहा-एक्सक्यूज मी, क्या आपको मेरी फैमिली बैकग्राउंड का जरा भी आइडिया है?’

‘पैसों के लिए करना होता तो…’

इस बारे में बातचीत कर आगे अदनान सामी ने पाकिस्तानी लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘क्या आपको मेरी फैमिली बैकग्राउंड के बारे में जरा भी जानकारी है? क्या आपको ये भी पता है कि पैसा कभी भी मेरी जिंदगी में इतना जरूरी नहीं रहा है? मेरे सिर पर ऊपर वाले का आशीर्वाद हमेशा से बना हुआ है और मैं एक बेहद संपन्न परिवार में पैदा हुआ हूं। अगर सिर्फ पैसों की ही बात होती तो मैंने जो कुछ पाकिस्तान में छोड़ा है मैं वो छोड़कर नहीं आता।’

पढ़ें :- War 2 के सेट की सामने आई पहली तस्वीरें, लीक हुआ ऋतिक रोशन का लुक

अदनान सामी ने आगे कहा कि, लोग कभी भी ये बात नहीं समझ पाएंगे कि मुझे भारत और यहां के लोगों से कितना प्यार हैं। मैं जब से भारत में रहने लगा हूं मुझे यहां से एक अलग लगाव हो गया है और यही वजह है कि मैंने भारत की नागरिकता ली थी। उन्होंने कहा कि जो प्यार उन्हें भारत से हासिल हुआ है एक सिंगर के तौर पर उन्हें काफी पसंद है।

इससे पहले अदनान सामी ने बताया था कि, भारत की नागरिकता लेने के लिए उन्हें लगभग 18 साल लग गए थे। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि, उस वक्त दो बार उनकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गई थी। बता दें कि अदनान सामी का नाम उन सिंगर्स में शामिल होता है जो हर मुद्दों पर अपनी खुलकर राय रखते हैं। इसके अलावा अदनान सामी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...