HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Rashid Khan in BBL: अफगान क्रिकेटर रशीद खान का यूटर्न, एक बार फिर BBL में दिखाएंगे फिरकी का जादू

Rashid Khan in BBL: अफगान क्रिकेटर रशीद खान का यूटर्न, एक बार फिर BBL में दिखाएंगे फिरकी का जादू

Rashid Khan in BBL: अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) एक बार फिर बिग बैश लीग (Big Bash League) में नजर आने वाले हैं। खान ने इस ऑस्ट्रेलियन लीग (Australian League) के बहिष्कार की धमकी पर यूटर्न लिया है। उन्होंने खुद को इस टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के 2023-24 सत्र के लिए उपलब्ध रखा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Rashid Khan in BBL: अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) एक बार फिर बिग बैश लीग (Big Bash League) में नजर आने वाले हैं। खान ने इस ऑस्ट्रेलियन लीग (Australian League) के बहिष्कार की धमकी पर यूटर्न लिया है। उन्होंने खुद को इस टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के 2023-24 सत्र के लिए उपलब्ध रखा है।

पढ़ें :- Australia Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग-XI; इन खिलाड़ियों को मिला मौका

दरअसल, पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने से मना कर दिया था। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के विरोध में ऑस्ट्रेलिया सीरीज खेलने से पीछे हटा था। उस समय राशिद ने कहा था,‘अगर ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से खेलने में परेशानी है तो फिर मैं बीबीएल में अपनी उपस्थिति से किसी को असहज नहीं करना चाहता हूं। इसलिए मैं इस प्रतियोगिता में अपने भविष्य को लेकर गंभीरता से विचार करूंगा।’

आस्ट्रेलियाई न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 24 वर्षीय स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का नाम बीपीएल के ड्राफ्ट में विदेशी खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची में शामिल है। उनके अलावा अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और इजहार उल हक नावीद के नाम भी शामिल किया गया हैं। बीबीएल 7 दिसंबर से 24 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। बीबीएल के पिछले छह सीजन से राशिद, एडिलेड स्ट्राइकर्स का हिस्सा रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...