HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Afghanistan new government: तालिबान ने किया नई सरकार का ऐलान, मुल्ला हसन अखुंद बने नए प्रधानमंत्री

Afghanistan new government: तालिबान ने किया नई सरकार का ऐलान, मुल्ला हसन अखुंद बने नए प्रधानमंत्री

Afghanistan new government: अफगानिस्तार पर कब्जे के बाद से तालिबान ने नई सरकार का ऐलान किया है। नई सरकार में मुल्ला हसन अखुंद (Mullah Hassan Akhund) को अफगानिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही सिराजुद्दीन हक्कानी (Serajuddin Haqqani) को गृह मंत्रालय, मुल्ला अब्दुल गनी बरादर डिप्टी पीएम, मुल्ला याकूब (Mullah Yaqoub) को रक्षा मंत्री और अमीर मुत्तकी को विदेश मंत्री बनाया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Afghanistan new government: अफगानिस्तार पर कब्जे के बाद से तालिबान ने नई सरकार का ऐलान किया है। नई सरकार में मुल्ला हसन अखुंद (Mullah Hassan Akhund) को अफगानिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही सिराजुद्दीन हक्कानी (Serajuddin Haqqani) को गृह मंत्रालय, मुल्ला अब्दुल गनी बरादर डिप्टी पीएम, मुल्ला याकूब (Mullah Yaqoub) को रक्षा मंत्री और अमीर मुत्तकी को विदेश मंत्री बनाया गया है।

पढ़ें :- Tajikistan earthquake : ताजिकिस्तान में कांपी धरती, आया 4.5 तीव्रता का भूकंप

बता दें कि, अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से नई सरकार के गठन की कवायद चल रही थी। लेकिन हर बार इसमें कोई न कोई पेंच फंस जाता था। हालांकि, मंगलवार वहां पर नई सरकार का गठन हो गया है। बताया जाता है कि, मुल्ला हसन तालिबान के शुरुआती स्थल कंधार से ताल्लुक रखते हैं और सशस्त्र आंदोलन के संस्थापकों में से हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...