ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बाद अब पूरी तरह बैटरी से चलने वाली कार तैयार कर रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में कदम रखने के बाद अब OLA इलेक्ट्रिक कार दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रही है।
नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बाद अब पूरी तरह बैटरी से चलने वाली कार तैयार कर रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में कदम रखने के बाद अब OLA इलेक्ट्रिक कार दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 लॉन्च करने के बाद कंपनी के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि नई ओला इलेक्ट्रिक कार प्रीमियम कैटेगिरी की होगी और इसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये के आस-पास होगी।
बताया जा रहा है कि कंपनी इसको काफी स्टाइलिश डिजाइन में काम कर रही है। इस नये टीजर में OLA इलेक्ट्रिक कार को लक्ज़री सेडान के रूप में दिखाया गया है। कार का फ्रंट से देखा जा सकता है कि यह काफी जबरदस्त लुक दिया गया है। इसके फ्रंट लुक को देखकर लोगों में इस कार को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गयी है।
इस कार से जुड़ी बाकी सभी जानकारी कंपनी 15 अगस्त को मुहैय्या कराने वाली है। इस कार को भारत में लॉन्च होने में कम से कम 2 साल का समय लगेगा।