हाल ही में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम आदित्य धर के साथ शादी के बंधन में बंध गई। यामी ने शादी के बाद पहली बार ससुराल में अपना बर्थडे मनाया है। यामी गौतम का इस साल का बर्थडे काफी खास रहा। उन्होंने अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करके अपने पति आदित्य धर को शुक्रिया कहा है।
नई दिल्ली। हाल ही में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम आदित्य धर(Aaditya Dhar) के साथ शादी के बंधन में बंध गई। यामी ने शादी के बाद पहली बार ससुराल में अपना बर्थडे मनाया है। यामी गौतम का इस साल का बर्थडे काफी खास रहा। उन्होंने अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम(Instagram) पर शेयर करके अपने पति आदित्य धर को शुक्रिया कहा है। यामी ने बर्थडे अपने इन-लॉज के साथ मनाया। यामी ने पोस्ट के साथ लिखा है कि यह दिन उनके लिए बेहद खास रहा। यामी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उनकी टीम ने उनको सरप्राइज(Surprise) दिया है।
यामी ने टीम और परिवार को कहा शुक्रिया
यामी गौतम का बर्थडे 28 नवंबर को था। शादी के बाद उनका पहला जन्मदिन(Birthday) काफी यादगार रहा। यामी ने इसकी झलक अपने फैन्स को दिखाई है और साथ में मेसेज भी लिखा है। यामी ने दो वीडियो क्लिप और एक तस्वीर शेयर की है। यामी ने पोस्ट में लिखा है, 28.11.2021 मेरे लिए बेहद खास दिन रहा मैं बहुत खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Rasha Thadani pic: रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी चली मम्मी की राह, शेयर की हॉट तस्वीरें