HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Air India: 68 वर्षों बाद एयर इंडिया की घर वापसी, टाटा संस ने जीती बोली

Air India: 68 वर्षों बाद एयर इंडिया की घर वापसी, टाटा संस ने जीती बोली

Air India: टाटा संस (Tata Sons) ने सबसे ऊंची बोली लगाकर एयर इंडिया (Air India) को खरीद लिया है। जल्द ही कंपनी अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू करेगी। 68 वर्षों बाद एयर इंडिया की घर वापसी हो रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुता​बिक, सबसे ज्यादा बोली लगाकर टाटा संस अब एयर इंडिया (Air India) का मालिक हो गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Air India: टाटा संस (Tata Sons) ने सबसे ऊंची बोली लगाकर एयर इंडिया (Air India) को खरीद लिया है। जल्द ही कंपनी अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू करेगी। 68 वर्षों बाद एयर इंडिया की घर वापसी हो रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुता​बिक, सबसे ज्यादा बोली लगाकर टाटा संस अब एयर इंडिया (Air India) का मालिक हो गया है।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

रिपोर्ट की माने तो मंत्रियों के पैनल ने एयरलाइन के अधिग्रहण के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसकी अधिकारिक घोषणा की जा सकती है और दिसंबर तक टाटा संस को इसके मालिकाना हक के मिलने की उम्मीद है।

हांलाकि अभी नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि, एयर इंडिया (Air India) की बोली लगाने की आखिरी तारीख 15 सितंबर थी। इसमें टाटा संस भी शामिल थी। गौरतलब है कि, 1932 में जे आर डी टाटा ने टाटा एयर सर्विसेज शुरू की थी, जो बाद में टाटा एयरलाइंस के नाम से जाने जाने लगी।

29 जुलाई 1946 को ये पब्लिक लिमिटेड कंपनी हो गयी। वहीं, 1953 में सरकार ने टाटा एयरलाइंस का अधिग्रहण कर लिया और यह सरकारी कंपनी बन गई। हालांकि, अब फिर से टाटा संस ने एयरलाइंस में फिर से उतरने का मन बना लिया है।

करीब 68 साल बाद एक बार फिर एयर इंडिया टाटा ग्रुप के पास आ जाएगी। टाटा संस की ग्रुप में 66 फीसदी हिस्सेदारी है, और ये टाटा समूह की प्रमुख स्टेकहोल्डर है।

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...