HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव ने CM योगी पर बोला हमला, कहा-डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार भी डबल हो गया

अखिलेश यादव ने CM योगी पर बोला हमला, कहा-डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार भी डबल हो गया

विधानसभा के दो चरणों में चुनाव संपन्न हो गया है। अब सभी पार्टियों का रुख तीसरे चरण के चुनावों की तरफ है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को फतेहपुर में चुनाव के प्रचार प्रसार में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब सभी पार्टियों का रुख तीसरे चरण के चुनावों की तरफ है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को फतेहपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी के गर्मी निकाल देने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जबसे दो चरणों का मतदान हुआ है, तब से भाजपाइयों की भाप निकल गई है और भाजपाई ठंडे पड़ गए हैं।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

बता दें कि तीसरे चरण के 16 जिलों के 59 विधासभा सीट को लेकर सभी पार्टियों में सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी पार्टियां यहां पर जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। ऐसे में आप को बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को फतेहपुर में चुनाव के प्रचार प्रसार में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार किया। CM योगी ने विपक्षों पर निशाना साधते हुए कहा था कि 10 मार्च के बाद जो गर्मी बढ़ रही है। वो ठंडी पड़ जाएगी। जिस पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि जबसे दो चरणों का मतदान हुआ है, तब से भाजपाइयों की भाप निकल गई है और भाजपाई ठंडे पड़ गए हैं।

लैपटॉप को लेकर सीएम योगी को घेरा
इस दौरान अखिलेश ने कहा कि जिसको खुद लैपटॉप नहीं चलाना आता वह लैपटॉप बाटेंगे क्या? किसनों को लेकर उन्होंने कहा कि मंडियों में धान लूट गया, खाद मिल नहीं पा रही। डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार भी डबल हो गया। रोजगार को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार भी डबल हो रहा।साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो आईटी क्षेत्र में अपने प्रदेश में 22 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और साथ ही जानवरों से मरने वालों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...