HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Alaska Army Helicopter Crash: अमेरिकी सेना के दो हेलीकॉप्टर अलास्का में क्रैश, तीन सैनिकों की मौत

Alaska Army Helicopter Crash: अमेरिकी सेना के दो हेलीकॉप्टर अलास्का में क्रैश, तीन सैनिकों की मौत

अमेरिका के अलास्का में उस समय  बड़ा हादसा हो गया जब प्रशिक्षण उड़ान से लौटते वक्त  दो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Alaska Army Helicopter Crash:अमेरिका के अलास्का में उस समय  बड़ा हादसा हो गया जब प्रशिक्षण उड़ान से लौटते वक्त  दो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गए।  अमेरिकी सेना के दो हेलीकॉप्टर बृहस्पतिवार को ट्रेनिंग से लौटते वक्त अलास्का में आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गई तथा  एक अन्य घायल हो गया। सेना ने एक बयान में बताया कि अलास्का में हीली के समीप दुर्घटना स्थल पर ही दो सैनिकों की मौत हो गयी तथा तीसरे सैनिक की मौत फेयरबैंक्स में अस्पताल ले जाने के दौरान हुई। चौथे सैनिक का एक अस्पताल में उपचार हो रहा है। इस साल अमेरिका में आर्मी हेलीकॉप्टरों के हादसों से जुड़ी यह तीसरी दुर्घटना है।

पढ़ें :- EU welcomes Gaza ceasefire : यूरोपीय संघ ने गाजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया

सेना ने बताया कि परिजनों को सूचित करने तक मृतक सैनिकों के नाम उजागर नहीं किए जाएंगे। अलास्का में अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता जॉन पेनेल ने बताया कि प्रत्येक एएच-64 अपाचे हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे। सेना के एक बयान में 11वीं एअरबोर्न डिवीजन के कमांडिंग जनरल मेजर जनरल ब्रायन एफलर ने कहा, ‘‘यह इन सैनिकों के परिवारों, उनके साथी सैनिकों तथा इस डिवीजन के लिए अविश्वसनीय क्षति है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...