HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Ali Merchant-Andaleeb Zaidi Wedding: अली मर्चेंट ने किया तीसरा निकाह, अंदलीब जैदी शौहर से शर्माती आई नजर

Ali Merchant-Andaleeb Zaidi Wedding: अली मर्चेंट ने किया तीसरा निकाह, अंदलीब जैदी शौहर से शर्माती आई नजर

टीवी एक्टर अली मर्चेंट (Ali Merchant) ने तीसरी बार शादी कर ली है. एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी संग लखनऊ में निकाह किया था. उनकी वेडिंग तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं. टीवी एक्टर-म्यूजिशियन अली मर्चेंट ने गुरुवार को लखनऊ में हैदराबाद की मॉडल अंदलीब जैदी से शादी कर ली.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Ali Merchant Andaleeb Zaidi Wedding: टीवी एक्टर अली मर्चेंट (Ali Merchant) ने तीसरी बार शादी कर ली है. एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी संग लखनऊ में निकाह किया था. उनकी वेडिंग तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

टीवी एक्टर-म्यूजिशियन अली मर्चेंट ने गुरुवार को लखनऊ में हैदराबाद की मॉडल अंदलीब जैदी से शादी कर ली. कपल का निकाह समारोह पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ. अली और अंदलीब ने परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में निकाह किया.

आपको बता दें, अली मर्चेंट (Ali Merchant) ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं. अपनी शादी में अली अपनी दुल्हन संग रोमांटिक होते हुए नजर आए.

इस तस्वीर में अली अपनी दुल्हन को प्यार से निहारते हुए नजर आए रहे है जबकि अंदलीब अपने शौहर से शर्माती हुई दिख रही हैं. अली और अंदलीब ने अपनी शादी में क्रीम कलर के आउटफिट में ट्विनिंग की थी और उनकी जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही थी.

पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम

अली ने क्रीम और गोल्डन कलर की शेरवानी के साथ फूलों का सेहरा पहना था वहीं उनकी दुल्हन अंदलीब ने भी अली से ट्विनिंग करते हुए क्रीम कलर का जोड़ा पहना था. उन्होंने न्यूड लिप्सिटिक और हैवी ज्वैलरी के साथ अपना लुक कंपलीट किया था.

अली और अंदलीब की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और फैंस उनक पर प्यार बरसा रहे हैं. वहीं अली ने अपने निकाह की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “और अब हम हमेशा के लिए एक साथ घूम सकते हैं, हमेशा खुशियों से भरे सितारों के बाद.”

पढ़ें :- Aniruddhacharya ने सेलेब्स से पूछे शराब के फायदे, कृष्णा अभिषेक बोले - भगवान के पास...

अली मर्चेंट अब 15 नवंबर को मुंबई में अपनी शादी का रिस्पेशन होस्ट करेंगे. उन्होंने ई टाइम्स से बातचीत में कहा था कि मेरी और अंदलीब की शादी से मैं बहुत खुश हूं. बता दें कि एक्टर ने इससे पहले दो शादियां की थी.

पहली शादी उन्होंने एक्ट्रेस सारा से की थी. लेकिन उनकी ये शादी दो महीने भी नहीं चली. इसके बाद अली ने अनम मर्चेंट संग निकाह किया था लेकिन पांच साल बाद ये जोड़ी अलग हो गई थी.

 

 

पढ़ें :- Tiku Talsania को आया Heart Attack, गंभीर हालत में अस्पताल में हुए एडमिट

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...