HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Amarnath Yatra Food Guideline : अब अमरनाथ यात्रा में फास्ट फूड आइटम प्रतिबंधित रहेंगी, ये चीजें लिस्ट में शामिल

Amarnath Yatra Food Guideline : अब अमरनाथ यात्रा में फास्ट फूड आइटम प्रतिबंधित रहेंगी, ये चीजें लिस्ट में शामिल

हिंदूधर्म के दुर्गम तीर्थस्थल बाबा अमरनाथ् की यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी। सरकार यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क हो गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Amarnath Yatra Food Guideline : हिंदूधर्म के दुर्गम तीर्थस्थल बाबा अमरनाथ् की यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी। सरकार यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क हो गई है। कठिन यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर न पड़ सके इसके लिए फूड गाइडलाइन भी जारी कर दी गयी है। अमरनाथ धाम (Amarnath Dham) भारत के जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के उत्तर-पूर्व में 135 किलोमीटर दूर समुद्रतल से 13,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। हर साल यहां लाखों की संख्या में भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन (Darshan of devotee Baba Barfani) के लिए आते हैं।  गाइडलाइन यात्रा क्षेत्र में आने वाले लंगर संगठनों, फूड स्‍टॉलों, दुकानों (Langar organizations, food stalls, shops) और अन्य प्रतिष्ठानों पर भी लागू होगा।

पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू

जंक फूड़ जैसी कोई भी चीज यात्रा के दौरान नहीं ले जा सकेंगे
आपको बता दें कि यात्रा के दौरान अब समोसा, कोल्ड ड्रिंक जैसी करीब दर्जनों चीजों पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही जंक फूड़ जैसी कोई भी चीज यात्रा के दौरान नहीं ले जा सकेंगे। गाइडलाइन के मुताबिक कोल्ड ड्रिंक, कुरकुरे स्नैक्स, डीप फ्राई और फास्ट फूड आइटम, जलेबी और हलवा, मिठाइयां (Fast Food Items, Jalebi & Halwa, Sweets) और पूरियां, भटूरे आदि चीजें यात्रा के दौरान पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। यह फैसला भक्तगणों के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया है। क्योंकि पिछली यात्रा में यानि 2022 में लगभग करीब 42 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। जिसका मुख्य कारण खान-पान ही बताया था।

हैवी पुलाव/फ्राइड राइस प्रतिबंधित
यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को हर्बल चाय, नींबू स्क्वैश और वेजिटेबल, कॉफी, कम वसा वाले दूध, फलों के रस, सूप जैसे पेय पीने की अनुमति दी गई है। वहीं हैवी पुलाव/फ्राइड राइस प्रतिबंधित किए गये हैं। ताकि यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर न पड़ सके। साथ ही यात्री पोहा, उत्तपम, इडली (Poha, Uttapam, Idli) के साथ-साथ सामान्य दाल-रोटी और चॉकलेट भी खा सकते हैं। यही नहीं खीर, जई, सूखे मेवे, शहद का सेवन भी किया जा सकता है। पिज्जा, बर्गर, पेस्टी, पेटीज जैसी सभी चीजों पर पूर्णत: प्रतिबंद लगाया गया है।

बता दें, इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरूआत 1 जुलाई 2023 से शुरू हो रही है। जो 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। अमरनाथ यात्रा पहले केवल 15 दिनों के लिए होती थी, लेकिन साल 2004 में यात्रा की अवधि बढ़ाकर दो महीने तक कर दिया गया

 

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...