HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Amit Shah in Jammu Kashmir: शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों से मिले अमित शाह, कहा-पूरा देश आपके साथ खड़ा है

Amit Shah in Jammu Kashmir: शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों से मिले अमित शाह, कहा-पूरा देश आपके साथ खड़ा है

Amit Shah in Jammu Kashmir: केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह (Amit shah) अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) तीन दिवसीय पहुंचे हैं। इस दौरे के दौरान वो सुरक्षा हालात के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। सुरक्षा व्यवसथा की समीक्षा के दौरान खास जोर हालिया टारगेट किलिंग की घटनाओं को भविष्य में रोकने और आतंकवाद को जड़ से कुचलने पर होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Amit Shah in Jammu Kashmir: केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह (Amit shah) अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) तीन दिवसीय पहुंचे हैं। इस दौरे के दौरान वो सुरक्षा हालात के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। सुरक्षा व्यवसथा की समीक्षा के दौरान खास जोर हालिया टारगेट किलिंग की घटनाओं को भविष्य में रोकने और आतंकवाद को जड़ से कुचलने पर होगा।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) पहुंचते ही अमित शाह (Amit shah) बीते दिनों आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मी परवेज डार के घर पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान अमित शाह (Amit shah)  ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि वो अकेले नहीं हैं, उनके साथ पूरा देश खड़ा है।

हम डार और जम्मू.कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने डार की पत्नी से भी मुलाकात की और उन्हें सरकारी नौकरी दिए जाने का वादा किया है। वहीं, जम्मू कश्मीर पहुंचे अमित शाह (Jammu and Kashmir) शारजहा के लिए सीधी विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे।

वहीं, गृहमंत्री (Amit shah) के दौरे को लेकर वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद कर दी गयी है। दोनों ही जगह ड्रोन से भी निगरानी हो रही है। सुरक्षा संबंधी बैठकों में गृह मंत्रालय के साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों एनआईए, आईबी, सीआरपीएफ, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी श्रीनगर पहुंच चुके हैं।

पढ़ें :- Jammu and Kashmir: श्रीनगर में संडे बाजार में ग्रेनेड से हमला, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...