पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक के बाद से चन्नी सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बार बार नकारे जाने से कांग्रेस उन्माद के रास्ते पर चली गयी है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय की तरफ से इस घटना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
नई दिल्ली। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक के बाद से चन्नी सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बार बार नकारे जाने से कांग्रेस उन्माद के रास्ते पर चली गयी है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय की तरफ से इस घटना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
Today’s Congress-made happening in Punjab is a trailer of how this party thinks and functions. Repeated rejections by the people have taken them to the path of insanity. The topmost echelons of the Congress owe an apology to the people of India for what they have done.
— Amit Shah (@AmitShah) January 5, 2022
अमित शाह ने कहा कि पीएम के दौरे में सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और जवाबदेही तय की जाएगी। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि, पंजाब में आज हुई कांग्रेस-निर्मित घटना बताती है कि यह पार्टी कैसे सोचती और काम करती है। लोगों द्वारा कांग्रेस को बार-बार नकारे जाने से यह पार्टी उन्माद के रास्ते पर चली गई है।
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने आज पंजाब में जो किया उसके लिए उन्हें भारत के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि, पीएम मोदी बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर जिले में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में विरोध प्रदर्शन हुआ और उनके काफिले के सामने कई गाड़ियां आ गईं। इसको लेकर पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है।