कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की। आप देख सकते हैं इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा है, 'दूसरा भी हो गया। कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं।'
मुंबई: कोरोना काल के बीच सभी स्टार्स जल्दी-जल्दी वैक्सीन लगवा रहे हैं और अपनी तस्वीरों को पोस्ट कर इस बारे में बता रहे हैं। अब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी है। इसी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने फैंस से माफी भी मांगी है।
कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की। आप देख सकते हैं इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा है, ‘दूसरा भी हो गया। कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं।’
वही इसके बाद उन्होंने हंसने वाले इमोटिकॉन बनाया है आगे लिखा है- ‘सॉरी, सॉरी यह काफी बुरा था।’ अब उनकी इस पोस्ट को पढ़कर लोग मजे ले रहे हैं। कई लोग उनसे ये सवाल कर रहे हैं कि रात के तीन बजे वो पोस्ट शेयर क्यों करते हैं। इसी के साथ कुछ ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि अच्छा है आपको दोनों लग गई है। हमको तो अभी तक एक भी नहीं लगी। आप सभी को बता दें कि बीते महीने यानी अप्रैल के महीने में 1 तारीख को अमिताभ बच्चन ने ट्विटर और ब्लॉग पर अपने कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के बारे में जानकारी दी थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार में अभिषेक बच्चन को छोड़कर सभी ने पहला डोज ले लिया है। वैसे बिग बी ने बीते दिनों ही अपने एक ब्लॉग में बताया था कि 15 मई को पोलैंड से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर शिप होंगे। उन्होंने लिखा था कि अभी मैंने जो ऑर्डर किए हैं वो 5 लीटर वाले हैं और आने वाले दिनों में मैं 10 लीटर के 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदूंगा और उन्हें अस्पताल में डोनेट करूंगा। इस तरह अमिताभ लोगों की मदद करने में भी आगे निकल रहे हैं।