HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मोदी जी और शाह जी आप भले दूध नहीं पीते, लेकिन देश के बच्चों को तो दूध पीना ज़रूरी है : अधीर रंजन चौधरी

मोदी जी और शाह जी आप भले दूध नहीं पीते, लेकिन देश के बच्चों को तो दूध पीना ज़रूरी है : अधीर रंजन चौधरी

Parliament Session Live : गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने दूध (Amul Milk )  की कीमतों में 3 रूपये प्रति लीट बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है। अब 3 फरवरी यानी कि शुक्रवार से फुल क्रीम दूध 63 रुपये की जगह 66 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं, भैंस के दूध की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करते हुए 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Parliament Session Live : गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने दूध (Amul Milk )  की कीमतों में 3 रूपये प्रति लीट बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है। अब 3 फरवरी यानी कि शुक्रवार से फुल क्रीम दूध 63 रुपये की जगह 66 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं, भैंस के दूध की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करते हुए 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया है।

पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती

अमूल दूध की कीमतों बढ़ोत्तरी (Amul Milk Price Hike) का असर संसद में बजट सत्र (Budget Session in Parliament) का शुक्रवार को  ही देखने को मिला है। इसी बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) ने कहा कि अगर अमूल दूध (Amul Milk ) के दाम में इजाफा होगा तो सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा। हो सकता है मोदी जी और अमित शाह (Amit Shah) जी दूध नहीं पीते होंगे, लेकिन देश के बच्चों के लिए तो दूध पीना ज़रूरी है। दूध के दाम को बढ़ाते हुए सरकार ने अपनी नियत साफ कर दी है।

कंपनी के मुताबिक, अब अमूल का ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा, जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, अमूल गोल्ड यानी कि फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा। अमूल गाय के दूध की एक लीटर की कीमत बढ़कर 56 रुपये हो गई है,जबकि आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे। दूध के अलावा अमूल दही और अन्य उत्पादों के दामों में भी बढ़ोत्तरी की गई है।

2 फरवरी को पराग मिल्क फूड्स ने गोवर्धन ब्रांड की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ायी

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स ने ऑपरेशन और दूध प्रोडक्शन की लागत में वृद्धि के कारण गाय के दूध के गोवर्धन ब्रांड की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी थी। कंपनी ने एक बयान में कहा था कि कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ गोवर्धन गोल्ड दूध की कीमत अब 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 56 रुपये हो गया है। पराग मिल्क फूड्स के चेयरमैन देवेंद्र शाह ने कहा कि एनर्जी, पैकेजिंग और पशु आहार की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने के कारण दूध के दाम बढ़ाए गये हैं।

बता दें कि अमूल ने बीते साल अक्टूबर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। उस समय कंपनी ने कहा था कि दूध की कीमतों में ये वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्दि के कारण की जा रही है। पिछले साल की तुलना में केवल पशुओं के चारे की लागत में लगभग 20 फीसदी की वृद्धि हो गई है। वहीं दिसंबर 2022 में मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमतो में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...