HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. होली पर अराजकता नहीं होगी बर्दाश्त, किया उल्लंघन तो होगा सख्त एक्शन : सीएम योगी

होली पर अराजकता नहीं होगी बर्दाश्त, किया उल्लंघन तो होगा सख्त एक्शन : सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि होली पर्व (Holi Festival) को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि शोभा यात्राएं पुरानी परम्पराओं के अनुसार ही निकाली जाएं। किसी भी कीमत पर अराजकता नहीं होनी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि अधिकारी प्रयास करें कि होलिका आबादी से दूर जलाई जाए ताकि किसी प्रकार का कोई नुकसान न होने पाए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि होली पर्व (Holi Festival) को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि शोभा यात्राएं पुरानी परम्पराओं के अनुसार ही निकाली जाएं। किसी भी कीमत पर अराजकता नहीं होनी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि अधिकारी प्रयास करें कि होलिका आबादी से दूर जलाई जाए ताकि किसी प्रकार का कोई नुकसान न होने पाए।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

बता दें कि दो दिवसीय दौरे सोमवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी  (CM Yogi) ने शाम को गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में अधिकारियों के साथ बैठक में ये बातें कही है। सीएम योगी  (CM Yogi)  ने अफसरों से कहा कि यह भी कोशिश करें कि होली (Holi) पर अश्लील गाने न बजें।

सीएम योगी  (CM Yogi)  ने अफसरों से कहा कि सांसद एवं विधायक निधि का सदुपयोग किया जाए। इसकी नियमित रूप से समीक्षा करते रहें। विकास कार्यों में इस बजट का उपयोग किया जाए। समय से काम पूरे किए जाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों से कहा कि औद्योगिक गलियारा के साथ धुरियापार में भी जमीन खरीदें, जिससे निवेशकों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। गीडा सीईओ (Gida CEO) ने बताया कि शासन की ओर से 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। जमीन की खरीद तेजी से की जा रही है। बजट की कमी नहीं आएगी। धुरियापार में भी काम तेज किया गया है।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...