HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Anil Kumar Dohre jeevan Parichay : मोदी लहर को झूठा साबित करते हुए अनिल कुमार दोहरे ने लगाई थी जीत की हैट्रिक

Anil Kumar Dohre jeevan Parichay : मोदी लहर को झूठा साबित करते हुए अनिल कुमार दोहरे ने लगाई थी जीत की हैट्रिक

Anil Kumar Dohre jeevan Parichay : यूपी (UP)  के कन्नौज जिले (Kannauj District) की निर्वाचन क्षेत्र - 198, कन्नौज (सुरक्षित) विधानसभा सीट (Constituency - 198, Kannauj (reserved) Assembly seat) से 2017 में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर अनिल कुमार दोहरे (Anil Kumar Dohare)  ने जीत दर्ज कर हैट्रिक मारी थी। 2017 में कन्नौज (सुरक्षित) में कुल 40.17 प्रतिशत वोट पड़े थे। 2017 में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार दोहरे (Anil Kumar Dohare) ने भारतीय जनता पार्टी के बनवारी लाल दोहरे (Banwari Lal Dohare) को 2454 वोटों के मार्जिन से हराकर तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Anil Kumar Dohre jeevan Parichay : यूपी (UP)  के कन्नौज जिले (Kannauj District) की निर्वाचन क्षेत्र – 198, कन्नौज (सुरक्षित) विधानसभा सीट (Constituency – 198, Kannauj (reserved) Assembly seat) से 2017 में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर अनिल कुमार दोहरे (Anil Kumar Dohare)  ने जीत दर्ज कर हैट्रिक मारी थी। 2017 में कन्नौज (सुरक्षित) में कुल 40.17 प्रतिशत वोट पड़े थे। 2017 में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार दोहरे (Anil Kumar Dohare) ने भारतीय जनता पार्टी के बनवारी लाल दोहरे (Banwari Lal Dohare) को 2454 वोटों के मार्जिन से हराकर तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

ये है पूरा सफरनामा

नाम –अनिल कुमार दोहरे
निर्वाचन क्षेत्र – 198, कन्नौज (सुरक्षित) विधानसभा सीट
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- स्व. बिहारी लाल दोहरे
जन्‍म तिथि- 10 फरवरी, 1964
जन्‍म स्थान- अनौगी (कन्नौज)
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (चमार)
शिक्षा- स्नातकोत्तर,एलएलबी
विवाह तिथि- 10 अप्रैल, 1999
पत्‍नी का नाम- सुनीता दोहरे
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- कृषि, वकालत
मुख्यावास- सपा कार्यालय के सामने तिर्वा रोड, नसरापुर, जिला-कन्नौज

राजनीतिक योगदान

2007-2012 पन्द्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

2007-2012 सदस्य,अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्‍बन्‍धी संयुक्‍त समिति

2012-2013 सदस्‍य प्रतिनिहित विधायन समिति

2012-2017 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

2015-2017 सभापति, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्‍बन्‍धी संयुक्‍त समिति

2012-2015 सदस्य, नियम समिति

पढ़ें :- कंजर्वेटिव पार्टी सांसद प्रीति पटेल ने की मांग, कहा- चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम सूची में शामिल करे सरकार

मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...