HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. अनिता हसनंदानी ने दिखाई बेटे आरव की पहली झलक, वीडियो वायरल

अनिता हसनंदानी ने दिखाई बेटे आरव की पहली झलक, वीडियो वायरल

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: टेलीविजन एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) और उनके पति रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) ने फैंस को अपने बेटे आरव रेड्डी (Aarav Reddy) की पहली झलक दिखाई है। मालूम हो कि अनिता और रोहित 9 फरवरी 2021 को ही बेबी बॉय के पेरेंट्स बने हैं। वहीं, आरव की पहली झलक देखकर फैंस काफी खुश हैं। यही नहीं, फैंस लगातार इस पॉपुलर कपल को बता रहे हैं कि उनका बेटा बहुत प्यारा है।

पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'

पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत

बता दें कि टीवी धारावाहिक ‘ये है मोहब्बते’ फेम अनिता हसनंदानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अनिता के बेबी बंप पर बम लगा हुआ है, जिसमें रोहित माचिस लगा रहे हैं। ऐसे में माचिस लगते ही विस्फोट होता है, जिसके बाद आरव अनिता हसनंदानी की गोद में नजर आते हैं। फैंस को अनिता का ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है।

पढ़ें :- Preview night of Ambani family's Arts Café में पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे, कैटरीना और माधुरी पर टिकी रही फैंस की निगाहें

वहीं, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘और हमारा बेटा आरव आ चुका है। 9/02/2021’ आपको बताते चलें कि अनिता हसनंदानी टीवी के पॉपुलर शो ‘नागिन’, और ‘ये है मोहब्बतें’ में काम चुकी है। यही नहीं, अपनी अदाकारी की वजह से वो घर-घर मशहूर भी हैं। अनिता ने 14 अक्टूबर 2013 को बिजनेसमैन रोहित रेड्डी के साथ शादी रचाई थी। ऐसे में अब शादी के सात साल बाद अनिता और रोहित एक प्यारे से बेटे के माता-पिता बने हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...