एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के पिता और एक्टर केडी चंद्रन का दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया है. सुधा चंद्रन ने केडी च्रदन की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से केडी चंद्रन का देहांत हो गया. वे 86 वर्ष के थे. केडी चंद्रन का निधन अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस सुधा चंद्रन के पिता और एक्टर केडी चंद्रन का दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया है। सुधा चंद्रन ने केडी च्रदन की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से केडी चंद्रन का देहांत हो गया। वे 86 वर्ष के थे। केडी चंद्रन का निधन अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है।
सुधा चंद्रन ने बताया कि उनके पिता केडी चंद्रन की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। 12 मई को उन्हें जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती किया गया था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- प्रियंका गांधी: बलिदानी महिलाओं की 5वीं पीढ़ी, नेहरू-गांधी परिवार की महिलाओं ने भी खूब किया संघर्ष
उन्हें डिमेंशिया यानी भूलने की बीमारी भी थी। अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में केडी चंद्रन का इलाज चल रहा था, जहां बुधवार को सुबह लगभग 10 बजे दिल का दौरान पड़ने से उनकी मौत हो गई। केडी चंद्रन ने कोई मिल गया, चाइना गेट, कॉल, हम हैं राही प्यार के, तेरे मेरे सपने, जुनून, हर दिल जो प्यार करेगा, शरारत, मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं, फिल्मों में काम किया था।