समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (SP Spokesperson Anurag Bhadouria) ने शुक्रवार को आख़िरकार माफी मांग ली है। बता दें कि सपा नेता ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) और उनके गुरु ब्रह्मलीन संत अवैद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर दी थी।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (SP Spokesperson Anurag Bhadouria) ने शुक्रवार को आख़िरकार माफी मांग ली है। बता दें कि सपा नेता ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) और उनके गुरु ब्रह्मलीन संत अवैद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर दी थी।
वीडियो जारी कर मांगी माफ़ी
बीते दिनों, इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी थी। सपा प्रवक्ता ने एक वीडियो जारी कर शुक्रवार (25 नवंबर) को अपना पक्ष रखा। भदौरिया ने वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वो कह रहे हैं कि, देश के सभी संवैधानिक पद पर बैठे महानुभावों का सम्मान करता हूं। यूपी के मुख्यमंत्री जी और उनके गुरु का भी मैं आदर और सम्मान करता हूं। 11 नवंबर को एक टीवी डिबेट के दौरान भी मैंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि किसी की भावना को ठेस न पहुंचे। बावजूद किसी की भावनाएं आहत होती है, तो मैं इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने आख़िरकार माफी मांग ली। दरअसल, सपा नेता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु ब्रह्मलीन संत अवैद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। pic.twitter.com/nE3pohDcOY
— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 25, 2022
पढ़ें :- Priyanka Gandhi Oath: प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार बनीं सांसद; संविधान की प्रति हाथ में लेकर लोकसभा में ली शपथ
CM योगी और उनके गुरु पर की थी टिप्पणी
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (SP Spokesperson Anurag Bhadouria) कई बार वो भाषाओं की मर्यादा लांघते भी रहे हैं। अक्सर टीवी डिबेट पर उन्हें ‘हॉट टॉक’ करते देखा जाता है। मगर, इस बार तो सपा प्रवक्ता ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath)और उनके गुरु अवैद्यनाथ के खिलाफ ही अमर्यादित टिप्पणी कर दी। अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) के अमर्यादित बोल से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा रोष है। इस मामले में राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में बीजेपी ने तहरीर दी है।
सपा प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई (BJP state spokesperson Hero Bajpai) ने तहरीर दी है। बाजपेई ने तहरीर में लिखा है कि सपा नेता ने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ (Brahmaleen Mahant Avaidyanath) का नाम शरारत पूर्ण तरीके से जानबूझकर गलत उच्चारण करते हुए लिया। इससे लोगों में गुस्सा है।
धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप
बीजेपी प्रवक्ता ने तहरीर में कहा था कि, गोरक्षपीठ से करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुड़ी है। ये हिन्दू आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। सपा प्रवक्ता ने सीएम योगी आदित्यनाथ (SP Spokesperson Anurag Bhadouria) और उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ (Guru Brahmaleen Mahant Avaidyanath) पर अनुचित टिप्पणी कर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। बीजेपी प्रवक्ता हीरो बाजपेई (BJP spokesperson Hero Bajpai) कई कार्यकर्ताओं के साथ हजरतगंज थाने पहुंचे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। बता दें कि, अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) पर इससे पहले भी बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (BJP spokesperson Gaurav Bhatia) के साथ मारपीट मामले में जेल की हवा खा चुके हैं। वह मामला साल 2018 का था। तब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) ने एक टीवी चैनल (TV channel) के डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (BJP spokesperson Gaurav Bhatia) से उलझ पड़े थे। तब आवेश में भदौरिया ने भाजपा प्रवक्ता के साथ हाथापाई की थी। इसी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा था।