HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Anurag Singh jeevan parichay : अनुराग सिंह ने RSS स्वयं सेवक से बीजेपी विधायक बनने का ऐसे तय किया सफर

Anurag Singh jeevan parichay : अनुराग सिंह ने RSS स्वयं सेवक से बीजेपी विधायक बनने का ऐसे तय किया सफर

Anurag Singh jeevan parichay : यूपी (Uttar Pradesh) के मिर्ज़ापुर जिले (Mirzapur District) में निर्वाचन क्षेत्र - 398, चुनार विधानसभा सीट (Chunar constituency) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उम्मीदवार के रूप में अनुराग सिंह (Anurag Singh) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 (17th Legislative Assembly, Uttar Pradesh) में लड़ा। इस चुनाव में अनुराग सिंह ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  के उम्मीदवार जगदंबा सिंह पटेल (Jagtamba Singh Patel) को 62,228 मतों के अंतर से हराकर पहली बार विधायक चुने गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Anurag Singh jeevan parichay : यूपी (Uttar Pradesh) के मिर्ज़ापुर जिले (Mirzapur District) में निर्वाचन क्षेत्र – 398, चुनार विधानसभा सीट (Chunar constituency) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उम्मीदवार के रूप में अनुराग सिंह (Anurag Singh) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 (17th Legislative Assembly, Uttar Pradesh) में लड़ा। इस चुनाव में अनुराग सिंह ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  के उम्मीदवार जगदंबा सिंह पटेल (Jagtamba Singh Patel) को 62,228 मतों के अंतर से हराकर पहली बार विधायक चुने गए हैं।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

अनुराग सिंह (Anurag Singh)  (जन्म 24 अप्रैल 1971) उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में हुआ था। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा वाराणसी में पूरी की। इसके बाद बी.ए. डीएवी वाराणसी से बाद में उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से एमबीए किया है। अनुराग सिंह (Anurag Singh)  उत्तर प्रदेश के एक राजनीतिक परिवार से हैं। उनके पिता, ओम प्रकाश सिंह कल्याण सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

राजनीतिक कैरियर

अनुराग सिंह (Anurag Singh)  ने 1989 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) में स्वयं सेवक के रूप में शामिल हुए। वह 1990 में आरएसएस (RSS)  में “मुख्य शिक्षक” बने और बाद में, वे एबीवीपी (ABVP) में शामिल हो गए और डीएवी इकाई के उपाध्यक्ष बने। वर्ष 2008 में, वह भारतीय जनता युवा मोर्चा की राज्य कार्य समिति के सदस्य (State Working Committee of Bhartiya Janta Yuva Morcha) बने। उन्होंने 2009 में भाजपा से मिर्जापुर से संसदीय चुनाव लड़ा(contested parliamentary election from Mirzapur) , लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली। वर्ष 2010 में, वह उत्तर प्रदेश की भाजपा राज्य कार्य समिति के सदस्य बने।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

राजनीतिक आंदोलन
1991 में राम जन्मभूमि आंदोलन (Ram Janmbhoomi Andolan) के दौरान, अनुराग सिंह (Anurag Singh)  ने वाराणसी (Varanasi) की कई दीवारों को चित्रित किया, जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस विरोध प्रदर्शन में रात 2 बजे सबसे पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

ये है पूरा सफरनामा
नाम – अनुराग सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 398, चुनार विधानसभा सीट , मिर्ज़ापुर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- ओम प्रकाश सिंह
जन्‍म तिथि- 24 अप्रैल, 1971
जन्‍म स्थान- वाराणसी
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (कुर्मी)
शिक्षा- एमबीए
विवाह तिथि- 23 जनवरी, 1998
पत्‍नी का नाम- डॉ. स्नेहलता सिंह
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- शैक्षिणक संस्थायें
मुख्यावास ग्राम- मगरहां, पोस्ट- मगरहां, चुनार, जनपद-मिर्जापुर

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...