HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. अनुराग ठाकुर, बोले- पहलवान दिल्ली पुलिस की जांच का करें इंतजार, ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे खेल और खिलाड़ी हों प्रभावित

अनुराग ठाकुर, बोले- पहलवान दिल्ली पुलिस की जांच का करें इंतजार, ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे खेल और खिलाड़ी हों प्रभावित

भारतीय कुश्‍ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण (Brij Bhushan Sharan) की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों को लेकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)  की तरफ से एक बड़ा ब्‍यान सामने आया है। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने पहलवानों को धैर्य बनाए रखने की सलाह दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। भारतीय कुश्‍ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण (Brij Bhushan Sharan) की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों को लेकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)  की तरफ से एक बड़ा ब्‍यान सामने आया है। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने पहलवानों को धैर्य बनाए रखने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस मामले का हल जल्‍द से जल्‍द निकलेगा। सरकार की तरफ से की जा रही जांच पर खेल मंत्री ने अपना भरोसा बनाए रखने की सलाह पहलवानों को दी। खेल मंत्री ने कहा कि पहलवान ऐसा कदम ना उठाएं, जिससे खेल और खिलाड़ी प्रभावित हों।

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)  ने कहा कि पहलवानों को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की जांच का इंतजार करना चाहिए। बेहतर होगा कि जब तक जांच पूरी ना हो तब तक वो कोई ऐसा कदम ना उठाएं जिससे खेल और खिलाड़ी प्रभावित हों। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)  का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारतीय खेलों का विकास हुआ है। जंतर-मंतर से पहलवानों को प्रदर्शन करने से हटाए जाने के बाद साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट हरिद्वार पहुंचे थे। वो गंगा नदी में अपने मेडल प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। हालांकि बीच में ही किसान नेता नरेश टिकैत (Farmer leader Naresh Tikait) ने उन्‍हें रोक दिया। पहलवानों का कहना है कि आने वाले दिनों में वो दिल्‍ली के इंडिया गेट पर आमरण अनशन’ पर बैठेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...