HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं, इकाना में हुए विवाद पर यूपी पुलिस ने किया मजेदार ​ट्वीट

कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं, इकाना में हुए विवाद पर यूपी पुलिस ने किया मजेदार ​ट्वीट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपर जॉइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत हुई थी। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु ने जीत लिया। हालांकि, इस मैच में हुआ विवाद चर्चाओं का विषय बना। दरअसल, आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली और एलएसजे के नवीन के बीच मैदान पर कहासुनी हो गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपर जॉइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत हुई थी। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु ने जीत लिया। हालांकि, इस मैच में हुआ विवाद चर्चाओं का विषय बना। दरअसल, आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली और एलएसजे के नवीन के बीच मैदान पर कहासुनी हो गई।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

मैच के साथ यह विवाद खत्म नहीं हुआ। मैच खत्म होने के बाद एलएसजी के कोच गौतम गंभीर और आरसीबी के विराट कोहली के बीच कहासुनी हुई, जिसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इस वायरल फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए यूपी पुलिस ने लिखा ​है कि, ‘कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं, किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें’।

पढ़ें :- जनता भाजपा को चुनना नहीं चाहती इसीलिए ये भ्रष्ट शासन-प्रशासन-प्रचार तंत्र का दुरुपयोग करके सरकार में चाहते हैं बने रहना : अखिलेश यादव

यूपी पुलिस का ये पोस्ट लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस फोटो को लेकर यूपी पुलिस ने यूपी डायल 112 का प्रमोशन शुरू कर दिया। यूपी पुलिस ने लिखा है कि, बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...