HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. मार्केट में आते ही छा गया ये गाड़ी, लोगों द्वारा मिल रहा जमकर प्रतक्रिया

मार्केट में आते ही छा गया ये गाड़ी, लोगों द्वारा मिल रहा जमकर प्रतक्रिया

मारुति ने सेलेरियो के सीएनजी वैरिएंट सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पहली गाड़ी बन गई है। इसको 17 मार्च को लॉन्च किया गया था। इसके उपर कई दिनों से वोटिंग पीरियड चल रहा है। लोगों द्वारा इस कार को काफी पंसद किया जा रहा है। सेलेरियो की कुल बिक्री 6,00,000 यूनिट को पार कर चुकी है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

मारुति ने सेलेरियो के सीएनजी वैरिएंट (Maruti launches CNG variants of Celerio) सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पहली गाड़ी बन गई है। इसको 17 मार्च को लॉन्च किया गया था। इसके उपर कई दिनों से वोटिंग पीरियड चल रहा है। लोगों द्वारा इस कार को काफी पंसद किया जा रहा है। सेलेरियो की कुल बिक्री 6,00,000 यूनिट को पार कर चुकी है।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी

बता दें कि Celerio को  S-CNG तकनीक के साथ बाजार में उतारा गया है। Celerio कार को लोगों द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है। यह कार लोगों को अपनी तरफ लुभाने में काफी सक्षम शाबित हो रही है।  सीएनजी वेरिएंट में नेक्स्ट जेनरेशन ड्यूल जेट, डुअल वीवीटी के-सीरीज 1.0 एल इंजन (Next Generation Dual Jet, Dual VVT K-Series 1.0L Engine) है। यह 5300 आरपीएम पर 41.7kW का Maximum power generated करता है।

इस कार की कीमत   6.58 लाख है। वहीं अगर हम सेलेरियो पेट्रोल वेरिएंट के साथ जाते हैं तो इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये के बीच तक है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...