प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का संसदीय क्षेत्र वाराणसी गुरुवार को एक और तोहफा मिलने जा रहा है। बनारस के घाटों पर अब हाइड्रोजन फ्यूल (Hydrogen Fuel) वाली देश की पहली वॉटर टैक्सी (Water Taxi) चलाई जाएंगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और 15 जून से वॉटर को टैक्सी (Water Taxi) का संचालन शुरू हो जाएगा।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का संसदीय क्षेत्र वाराणसी गुरुवार को एक और तोहफा मिलने जा रहा है। बनारस के घाटों पर अब हाइड्रोजन फ्यूल (Hydrogen Fuel) वाली देश की पहली वॉटर टैक्सी (Water Taxi) चलाई जाएंगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और 15 जून से वॉटर को टैक्सी (Water Taxi) का संचालन शुरू हो जाएगा।
इससे पहले बनारस से देश का पहली नदी क्रूज भी रवाना किया गया था। क्रूज को जहां 50 दिन के भीतर बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ तक का सफर करना है, वहीं वॉटर टैक्सी को बनारस के प्रमुख घाटों के बीच चलाया जा रहा है। गंगा नदी पर चलाई जाने वाली यह वॉटर टैक्सी पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की जा रही है। जल्द ही इस तरह की और वॉटर टैक्सियों का संचालन किया जाएगा। योजना है कि बनारस के बाद आगरा व मथुरा की यमुना नदी पर भी इसी तरह की वॉटर टैक्सियों का संचालन शुरू किया जाएगा।
क्या होगा वॉटर टैक्सी का रूट?
एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर सुमित कुमार (Additional Municipal Commissioner Sumit Kumar) का कहना है कि यह वॉटर टैक्सी (Water Taxi) रामनगर फोर्ट से नमो घाट के बीच चलाई जाएगी। दोनों के बीच की दूरी करीब 11 किलोमीटर की होती है। बीच में इसके कई स्टॉपेज भी बनाए गए हैं। इस रास्ते के बीच में कुल 3 स्टॉपेज होंगे। असी घाट (Asi Ghat), दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) और राजघाट (Raj Ghat) पर भी इस वॉटर टैक्सी (Water Taxi) को रोका जाएगा। अधिकारी का कहना है कि अभी गंगा पर 2 वॉटर टैक्सियां (Water Taxi) चलाई जा रही हैं, लेकिन बाढ़ का सीजन बीतने के बाद 4 और वॉटर टैक्सी (Water Taxi) चलाने की योजना है।
क्या होगा किराया?
वाराणसी म्यूनिसपल कॉरपोरेशन (Varanasi Municipal Corporation) ने सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए इस वॉटर टैक्सी (Water Taxi) का संचालन शुरू किया है। रूट निर्धारित होने के साथ इसका किराया भी निर्धारित कर लिया गया है। रामनगर से नमो घाट के बीच इस तेज रफ्तार टैक्सी के लिए यात्रियों से प्रति किलोमीटर 15 रुपये किराया वसूला जाएगा। लिहाजा 11 किलोमीटर के इस सफर के लिए यात्रियों को 165 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
जल्द काशी विश्वनाथ तक जाएगी टैक्सी
एक वॉटर टैक्सी (Water Taxi) में एक बार में 80 यात्रियों के बैठने की क्षमता रहेगी। इसके संचालन का जिम्मा रोडवेज प्रबंधन को सौंपा गया है। वॉटर टैक्सी को अभी तो रामनगर फोर्ट से नमो घाट तक चलाया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इसे काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) के एंट्री गेट तक बढ़ाया जाएगा। इसका सारा काम लगभग पूरा हो चुका है। आने वाले दिनों में श्रद्धालु इस वॉटर टैक्सी (Water Taxi) के जरिये सीधे काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) तक पहुंच सकेंगे।