HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Atiq-Ashraf Murder Case: अतीक-अशरफ की हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच समिति का गठन, दो महीने में सौंपेगी रिपोर्ट

Atiq-Ashraf Murder Case: अतीक-अशरफ की हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच समिति का गठन, दो महीने में सौंपेगी रिपोर्ट

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी सरकार ने जांच के लिए तीन सदस्यी न्यायिक आयोग गठित किया है। ये आयोग दो महीने में जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Atiq-Ashraf Murder Case: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी सरकार ने जांच के लिए तीन सदस्यी न्यायिक आयोग गठित किया है। ये आयोग दो महीने में जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। समिति की अध्यक्षता इलाहाबाद एचसी के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी करेंगे, जिसमें सेवानिवृत्त IPS अधिकारी सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी शामिल हैं। बता दें कि, अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रदेश में सियासत भी तेज हो गयी है। विपक्षी पार्टियों की तरफ से ताबड़तोड़ हमले बोले जा रहे हैं।

पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित

अतीक अशरफ का पोस्टमार्टम शुरू
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव का पोस्टमार्टम शुरू हो चुका है। बहनोई और चचेरे भाई को शव सौंपा जाएगा। घटना स्थल से पुलिस ने जिगाना पिस्टल बरामद की है। जिगाना पिस्टल प्रतिबंधित है। शूटर सनी का किसी बड़े गैंग से तार जुड़े होने की आशंका है।

अतीक और अशरफ को आज ही दफनाया जाएगा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पुलिस द्वारा सुरक्षा कड़ी की गई है। प्रदेश के सभी जिलों में सीआरपीसी की धारा-144 लागू की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अतीक और अशरफ को आज ही दफनाया जाएगा। कसारी मसारी कब्रिस्तान में दोनों को दफनाया जाएगा।

 

 

पढ़ें :- UP By-Elections 2024: यूपी उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 नवंबर नहीं इस दिन होगी वोटिंग, पर्दाफाश की खबर पर लगी मुहर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...