HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Atiq Ashraf Murder: गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या को लेकर NCP के प्रमुख शरद पवार ने दिया बयान कहा- यह देश के लिए ठीक नहीं है

Atiq Ashraf Murder: गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या को लेकर NCP के प्रमुख शरद पवार ने दिया बयान कहा- यह देश के लिए ठीक नहीं है

गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से प्रदेश में घमासान मचा हुआ है।इस मामले को लेकर सीएम योगी से लेकर अखिलेश यादव ओवैसी ने अपना प्रतक्रिया दी है। अब वहीं इसी क्रम में एनसीपी चीफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार मंगलवार को मुंबई में एक इफ्तार पार्टी में शामिल थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Atiq Ashraf Murder: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से प्रदेश में घमासान मचा हुआ है। इस मामले को लेकर सीएम योगी से लेकर अखिलेश यादव ओवैसी ने अपना प्रतक्रिया दी है। अब वहीं इसी क्रम में एनसीपी चीफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार मंगलवार को मुंबई में एक इफ्तार पार्टी में शामिल थे। जिसके बाद से पवार ने कहा कि एक देश संविधान और कानून के अनुसार चलता है। अगर सत्ताधारी ताकतें संविधान और कानून की अनदेखी करके कदम उठाने की आदत डालती हैं, तो हम गलत रास्ते पर चले जाएंगे।

पढ़ें :- Atiq-Ashraf Murder Case : सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को जारी किया नोटिस, अभी तक इस मामले में क्या हुआ ?

यह देश के लिए ठीक नहीं है- पवार

बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ अहमद की शनिवार को प्रयागराज में चिकित्सकीय जांच के दौरान हत्या कर दी गई थी। इससे पहले उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया था। जिसको लेकर पवार ने कहा कि कानून और संविधान को भूलकर कानून को हाथ में लेकर कदम उठाने की बात की जाती है और अगर ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जाती है तो यह देश के लिए ठीक नहीं है।

तीनों शूटर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

गौरतलब है कि जिला अदालत ने तीनों शूटर अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले को लेकर एनएचआरसी ने राज्य पुलिस को चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से सभी विपक्षी दल भाजपा पर जमकर हमला बोल रहे है। इनका कहना है कि यूपी में जगंल राज कायम है। यह हमारे प्रदेश के लिए सही नहीं हैं।

पढ़ें :- Prayagraj News : डायल 112 पर अतीक-अशरफ की मौत का बदला लेने की धमकी,मौत को जाया नहीं होने देंगें, मचा हड़कंप

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...