HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अतीक-अशरफ के शव को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया, करीबी लोगों की रही मौजूदगी

अतीक-अशरफ के शव को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया, करीबी लोगों की रही मौजूदगी

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव को कड़ी सुरक्षा के बीच कसारी मसारी ​कब्रिस्तान लाया गया है। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। कब्रिस्तान में जाने के लिए पुलिस ने लोगों की पूरी चेकिंग की,​ जिसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Atiq-Ashraf Murder: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव को कड़ी सुरक्षा के बीच कसारी मसारी ​कब्रिस्तान लाया गया है। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। कब्रिस्तान में जाने के लिए पुलिस ने लोगों की पूरी चेकिंग की,​ जिसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक और अशरफ के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

दोनों बेटों के साथ पहुंची बहनें
बता दें कि, अतीक अहमद के दोनों बेंटे एहजम और अबान को कसारी-मसारी कब्रिस्तान लाया गया था। इसके साथ् ही अतीक की बहनें भी वहां पर पहुंच गई हैं। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में अतीक के कई रिश्तेदार भी कब्रिस्तान आए हैं।

ताबड़तोड़ गोलियां मारकर की गई थी हत्या
बता दें कि, बीती देर रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कॉल्विन अस्पताल परिसर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मेडिकल जांच के लिए पुलिस दोनों भाइयों को लेकर रात करीब दस बजे कॉल्विन अस्पताल पहुंची थी, जहां गेट पर तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद तीनों हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

 

 

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...