HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. South Africa की इस हरकत पर भड़के ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान, ICC और BCCI से की बड़ी अपील

South Africa की इस हरकत पर भड़के ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान, ICC और BCCI से की बड़ी अपील

South Africa Test Squad against New Zealand: ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1999 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टीव वॉ ने साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड के एक फैसले को लेकर नाराजगी जाहिर की है। स्टीव वॉ की यह नाराजगी साउथ अफ्रीका (CSA) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने दो मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम को लेकर है। इस मामले में वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने आईसीसी और बीसीसीआई से दखल देने की अपील की है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

South Africa Test Squad against New Zealand: ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1999 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टीव वॉ ने साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड के एक फैसले को लेकर नाराजगी जाहिर की है। स्टीव वॉ की यह नाराजगी साउथ अफ्रीका (CSA) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने दो मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम को लेकर है। इस मामले में वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने आईसीसी और बीसीसीआई से दखल देने की अपील की है।

पढ़ें :- WTC 2025: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डब्ल्यूटीसी को लेकर दिया बड़ा बयान; बोले- यह भ्रामक और उलझन में डालने वाला

दरअसल, साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। जिसमें एक नए कप्तान सहित सात अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल किया गया है। इसे साउथ अफ्रीका की दूसरे दर्जे की टीम माना जा रहा है। स्टीव वॉ ने साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड की इस हरकत को ‘अपमानजनक’ करार दिया है। साथ ही उन्होंने इस मामले में अब आईसीसी और बीसीसीआई सहित शीर्ष क्रिकेट बोर्डों से आगे आकर टेस्ट क्रिकेट को बचाने की अपील की है।

इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया, ‘जाहिर है, उन्हें कोई परवाह नहीं है। अगर मैं न्यूजीलैंड होता, तो मैं सीरीज भी नहीं खेलता। मुझे नहीं पता कि वे क्यों खेल रहे हैं। यह न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रति सम्मान की कमी को दर्शाता है।’ इसके साथ ही वॉ ने पोस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘क्या यह टेस्ट क्रिकेट की मृत्यु का एक निर्णायक क्षण है। न‍िश्च‍ित तौर पर आईसीसी को भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्डों के साथ क्रिकेट के प्योरेस्ट फॉर्म की रक्षा के लिए कदम उठाना चाहिए। इतिहास और परंपरा भी मायने रखता है।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...