देश में अब ऐसी कारों की मांग बढ़ रही है, जिनमें कुछ अलग और बेहतरीन फीचर्स हों। यानी इन्हें ऐप से कंट्रोल किया जा सके, कनेक्टेड हों, वॉइस कमांड पर काम करे, इनमें सनरूफ भी हो। दरअसल, हुंडई अपनी कारों में ये फीचर्स लेकर आ रही है। हुंडई की हर तीसरी कार में सनरूफ फीचर रहता है।
Auto News: देश में अब ऐसी कारों की मांग बढ़ रही है, जिनमें कुछ अलग और बेहतरीन फीचर्स हों। यानी इन्हें ऐप से कंट्रोल किया जा सके, कनेक्टेड हों, वॉइस कमांड पर काम करे, इनमें सनरूफ भी हो। दरअसल, हुंडई अपनी कारों में ये फीचर्स लेकर आ रही है। हुंडई की हर तीसरी कार में सनरूफ फीचर रहता है।
ये फीचर युवा ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। ऐसी स्थिति में कंपनी अपनी हर छोटी कार में सनरूफ फीचर को ऑफर कर रही है। हालांकि, सनरूफ एक महंगा फीचर है। इसके बाद भी लोग ऐसी कारों की तरफ जा रहे हैं। सनरूफ को बटन या वॉइस कमांड से खोला या बंद किया जा सकता है। बता दें कि, हुंडई ने फाइनेंशियल ईयर 2019 में हुंडई ने महज 18.4% सनरूफ वाले पैसेंजर व्हीकल बेचे थे।
हालांकि, 2022 में ऐसी कारो की संख्या बढ़कर 37.4% हो गई। 2022 के पहले पांच महीनों में हुंडई की मिड साइज SUV क्रेटा की 60% बिक्री टॉप-एंड ट्रिम्स से हुई, जो सनरूफ फीचर के साथ आती है। कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू की 44% बिक्री सनरूफ वैरिंएट के साथ हुई है। बता दें कि, हुईंड की ज्यादातर करों में ये फीचर देखने को मिल रहे हैं।
हुंडई की 6 से भी ज्यादा कारों में सनरूफ फीचर मिल रहा है। इसमें वेन्यू (Venue), क्रेटा (Creta), i20, i20 N लाइन, वरना (Verna), अल्कजार (Alcazar), टक्सन (Tucson) और कोना इलेक्ट्रिक (Kona Electric) शामिल हैं।