Avinash Trivedi jeevan parichay : यूपी (UP) के लखनऊ जिले (Lucknow district) में निर्वाचन क्षेत्र - 169, बक्शी का तालाब विधानसभा सीट (Constituency - 169, Bakshi Ka Talab Assembly seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के टिकट पर अविनाश त्रिवेदी (Avinash Trivedi) उत्तर प्रदेश की 17वीं विधान सभा (17th Legislative Assembly, Uttar Pradesh) के लिए पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। अविनाश त्रिवेदी (Avinash Trivedi) ने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के अपने करीबी उम्मीदवार नकुल दुबे (Nakul Dubey) को 17,584 मतों के अंतर से हराया है।
Avinash Trivedi jeevan parichay : यूपी (UP) के लखनऊ जिले (Lucknow district) में निर्वाचन क्षेत्र – 169, बक्शी का तालाब विधानसभा सीट (Constituency – 169, Bakshi Ka Talab Assembly seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के टिकट पर अविनाश त्रिवेदी (Avinash Trivedi) उत्तर प्रदेश की 17वीं विधान सभा (17th Legislative Assembly, Uttar Pradesh) के लिए पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। अविनाश त्रिवेदी (Avinash Trivedi) ने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के अपने करीबी उम्मीदवार नकुल दुबे (Nakul Dubey) को 17,584 मतों के अंतर से हराया है।
शिक्षा और जीवन शैली
अविनाश त्रिवेदी (Avinash Trivedi) का जन्म लखनऊ में दिसम्बर, 1967 को हुआ था। वर्ष 1985 में लखनऊ मोंटेसरी स्कूल (Lucknow Montessori School) से इंटरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) से स्नातक किया है। सामाजिक सेवाक्षेत्र से जुड़े रहने के साथ साथ इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि कृषि रही है।
ये है पूरा सफरनामा
नाम- अविनाश त्रिवेदी
निर्वाचन क्षेत्र – 169, बक्शी का तालाब विधानसभा सीट
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- चन्द्र शेखर त्रिवेदी
जन्म तिथि- दिसम्बर, 1967
जन्म स्थान- लखनऊ
धर्म- हिन्दू
जाति- ब्राह्मण
शिक्षा- स्नातक
विवाह तिथि- जून, 1995
पत्नी का नाम- अंजू त्रिवेदी
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय- कृषि, उद्योग
मुख्यावास- 3, त्रिलोक नाथ रोड, हजरतगंज, जिला- लखनऊ
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित