HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya News: राम की नगरी में धर्मपरिवर्तन का गंदा खेल उजागर,जमजम पिला पवित्र किया, फिर नाबालिग किशोरी से गैंगरेप

Ayodhya News: राम की नगरी में धर्मपरिवर्तन का गंदा खेल उजागर,जमजम पिला पवित्र किया, फिर नाबालिग किशोरी से गैंगरेप

यूपी (UP) में धर्म नगरी अयोध्या (Ayodhya) से एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक ने एक नाबालिक लड़की को पहले महंगे उपहार देकर उससे दोस्ती की। जमजम का पानी पिलाकर पवित्र करने का दावा किया गया, फिर उसका धर्म परिवर्तन (Religious Conversion)  कराने से पहले उसे दरगाह मस्जिद और मजारों पर रहने वाले मुल्लाह मौलवियों से मिलाकर उसका ब्रेनवाश करने का कार्य किया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। यूपी (UP) में धर्म नगरी अयोध्या (Ayodhya) से एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक ने एक नाबालिक लड़की को पहले महंगे उपहार देकर उससे दोस्ती की। जमजम का पानी पिलाकर पवित्र करने का दावा किया गया, फिर उसका धर्म परिवर्तन (Religious Conversion)  कराने से पहले उसे दरगाह मस्जिद और मजारों पर रहने वाले मुल्लाह मौलवियों से मिलाकर उसका ब्रेनवाश करने का कार्य किया गया। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Raped) किया गया। यही नहीं आरोपियों ने नाबालिक का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया। ताकि वह कहीं इस पूरे खेल की पोल ना खोल दे। बता दें कि 13 जुलाई को नाबालिग किशोरी बेहोशी की हालत में अपने दोस्त के घर मिली थी।

पढ़ें :- बाबर के लोगों ने 500 साल पहले जो अयोध्या में किया, वही संभल में हुआ और बांग्लादेश में हो रहा है: सीएम योगी

कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी ने अपने साथ जबरन धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) और गैंग रेप का आरोप लगाया है। यही नहीं किशोरी ने यह भी कहा है कि उसे पवित्र करने के लिए खालिद ने पहले उसे जमजम का पानी पिलाया और फिर उसे मस्जिद दरगाह और मजार पर रहने वाले धर्मगुरुओं से मिलाकर उसका ब्रेनवाश करने का कार्य किया गया। उसके बाद उसके साथ जबरन निकाह कराने का भी असफल प्रयास किया गया। इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड खालिद अंसारी हैं जो कोतवाली नगर क्षेत्र के हस्नु कटरा का रहने वाला है और वह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं।

महंगे तोहफे देकर करता है दोस्ती फिर शुरू होता है इस्लामीकरण का षड्यंत्र

महिला पुलिस को दिए गए तहरीर में पीड़ित के पिता ने खालिद अंसारी पर गंभीर आरोप लगाया है। खालिद पहले हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर दोस्ती करता है। नबालिग बच्चियों को महंगे महंगे उपहार देता है और जब दोस्ती में थोड़ी मजबूती के रंग दिखने लगते हैं। तो वह आगे जाकर जबरन धर्म परिवर्तन (Religious Conversion)  के लिए दबाव बनाता है। हिंदू लड़कियों का ब्रेनवाश करके उनका इस्लामीकरण करने का षड्यंत्र खालिद अंसारी रचता है।

गुड़िया (बदला हुआ नाम) शहर के एक नामी शिक्षण संस्थान की छात्रा है। जहां वह अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है। वहां पर उसकी दोस्ती एक वही पढ़ने वाली छात्रा से होती है। उसके बाद उस छात्रा से गुड़िया की दोस्ती शिवम यादव नाम के एक लड़के से होती है। शिवम यादव गुड़िया की दोस्ती फिर खालिद अंसारी से कराता है और फिर खालिद और शिवम मिलकर गुड़िया को अपनी जाल में फंसा लेते हैं । उसके साथ जबरन दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन (Religious Conversion)   जैसे कृत्य को अंजाम देते हैं।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है मामला?

पॉस्को एक्ट धर्म परिवर्तन जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खालीद और शिवम की तलाश में जुटी अयोध्या पुलिस

पिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि खालिद का एक सक्रिय गिरोह है। जो हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा कर पहले उनका धर्मांतरण (Religious Conversion)   कर देता है फिर उन्हें बाहर ले जाकर उन्हें बेच देता है। अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police) ने शिवम यादव और खालिद अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है। पॉस्को एक्ट (Posco Act), धर्म परिवर्तन (Religious Conversion)  जैसे गंभीर धाराओं में अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police) ने मुकदमा दर्ज कर खालीद और शिवम की तलाश में लग गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...