मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम (Maryada Purushottam Lord Shriram) की पावन जन्मस्थली अयोध्या वैसे तो एक धार्मिक नगरी के रूप में विश्व विख्यात है, लेकिन, जब से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, तब से यहां पर तमाम ऐसी गतिविधियां भी हो रही हैं जो चर्चा का केंद्र हैं।
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम (Maryada Purushottam Lord Shriram) की पावन जन्मस्थली अयोध्या वैसे तो एक धार्मिक नगरी के रूप में विश्व विख्यात है, लेकिन, जब से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, तब से यहां पर तमाम ऐसी गतिविधियां भी हो रही हैं जो चर्चा का केंद्र हैं। अयोध्या की लोकप्रियता को देखते हुए अब तमाम यूट्यूबर और सोशल एक्टिविस्ट अयोध्या में तमाम ऐसी एक्टिविटी कर रहे हैं, जो चर्चा का केंद्र बन जाती हैं।
ताजा मामले में एक युवती का अयोध्या की राम की पैड़ी में फिल्मी गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल है। इस वायरल वीडियो को लेकर अयोध्या के कुछ संतों ने आपत्ति जताई है। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे हैं कि इस वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो आपत्तिजनक हो। राम की पैड़ी में बनाया गया यह वीडियो कुछ महीने पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, यह वीडियो अब वायरल हुआ है। बड़े पैमाने पर लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
राम की पैड़ी में एक युवती का अयोध्या की राम की पैड़ी में फिल्मी गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल है। इस वायरल वीडियो को लेकर अयोध्या के कुछ संतों ने आपत्ति जताई है। pic.twitter.com/1BLM8W9Ofl
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 29, 2023
अयोध्या के प्रमुख संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने इस वीडियो को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह एक धार्मिक नगरी है। यहां पर इस तरह का कृत्य उचित नहीं है। भगवान राम की मर्यादा का ध्यान रखते हुए फिल्मी गानों पर इस तरह का नृत्य पवित्र राम की पैड़ी में करना उचित नहीं है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस रील को शेयर करने वाले तमाम युवा वर्ग के लोग इस बात का भी समर्थन कर रहे हैं कि इस वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो आपत्तिजनक हो। रील बनाने वाली युवती द्वारा चयन किए गए वस्त्र भी आपत्तिजनक नहीं हैं, न ही गाने के बोल आपत्तिजनक हैं। इसलिए इस पर विवाद नहीं खड़ा किया जाना चाहिए. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने भी एक्शन लिया और अयोध्या पुलिस ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर लड़की को ट्रोल किया। पर एक महिला ने उस लड़की की इंस्टाग्राम आई डी को ही शेयर कर उसके बारे में सबको जानकारी दी।
लड़की ने डाला एक और वीडियो
इस लड़की का नाम सिमरन यादव (Simran Yadav) है और ये लखनऊ की रहने वाली है। इंस्टाग्राम पर उसे 12 लाख लोग फॉलो करते हैं। लड़की के वीडियोज लाखों व्यूज हासिल करते हैं। जब ये वीडियो वायरल हुआ तो शायद वो पुलिस के एक्शन से डर गई। इंस्टाग्राम पर नदी में डांस करने वाला वीडियो नहीं नजर आ रहा है, उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने वीडियो को डिलीट कर दिया होगा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Ayodhya Deepotsav: दीपों से जगमगा उठे सरयू के घाट, सीएम बोले-यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक
विवाद होता देख उसके अंदर आस्था जागी और उसी कपड़े में, गले में दुपट्टा टांगे, दोनों हाथों को जोड़े वो श्री राम, जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में गाने पर नदी में ही परफॉर्म करती दिखी। इस वीडियो में वो आस्था में डूबी दिख रही है। इस नए वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग उसकी टांग खींच रहे हैं। उनका कहना है- “पहले लड़की पानी में आग लगा रही थी, अब श्री राम की याद आ रही है!”