रामजन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi Complex) की सुरक्षा आधुनिक तकनीक से लैस होगी। सुरक्षा का ऐसा खाका खींचा जा रहा है जिससे रामलला के भक्तों को असुविधा न हो। रामजन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi Complex) की सुरक्षा का नया प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी शासन की ओर से केंद्रीय औद्योगिक बल (CISF) को सौंपी गई थी।
अयोध्या। रामजन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi Complex) की सुरक्षा आधुनिक तकनीक से लैस होगी। सुरक्षा का ऐसा खाका खींचा जा रहा है जिससे रामलला के भक्तों को असुविधा न हो। रामजन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi Complex) की सुरक्षा का नया प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी शासन की ओर से केंद्रीय औद्योगिक बल (CISF) को सौंपी गई थी।
सीआईएसएफ (CISF) ने नए सिरे से तैयार सुरक्षा प्लान को शासन के समक्ष प्रस्तुत किया था, जिसे मंजूरी मिल गयी है। जिसके बाद बुधवार को सीआईएसएफ (CISF) के अधिकारियों ने अयोध्या पहुंचकर रामजन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi Complex) का निरीक्षण किया। सीआईएसएफ (CISF) के डीजी शीलवर्धन (DG Sheelvardhan) व डीआईजी सुमंत सिंह (DIG Sumant Singh) ने आईजीजोन पीयूष मोर्डिया (IGZone Piyush Mordia) के साथ निर्माणाधीन रामजन्मभूमि पथ (Ram Janmabhoomi Path Under Construction) व रामजन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सुरक्षा एजेंसियों के साथ परिसर में ही बैठक की गई। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के सूत्रों के अनुसार सीआईएसएफ (CISF) के सुरक्षा प्लान को शासन से मंजूरी मिल गई है।
अब इस प्लान के क्रियान्यवन को लेकर बुधवार को निरीक्षण किया गया है। रामजन्मभूमि की सुरक्षा में आधुनिक उपकरणों का अधिक इस्तेमाल किया जाएगा। यात्रियों का सामान रखने व पार्किंग की सुविधा रामजन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi Complex) से कुछ दूरी पर हो, ऐसी चर्चा हुई है। रामलला के दर्शनार्थी अपने साथ मंदिर में प्रसाद के अलावा कुछ नहीं ले जा सकेंगे। बैठक में सीसीटीवी कैमरे, मार्डन कंट्रोल रूम को लेकर विचार विमर्श हुआ। लगेज स्कैनर रामजन्मभूमि पथ पर किस स्थान पर लगाया जाए, इसको लेकर विचार विमर्श हुआ है।