HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बदायूं कांड: हैवानियत की हदें पार करने वाला मुख्‍य आरोपी महंत गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

बदायूं कांड: हैवानियत की हदें पार करने वाला मुख्‍य आरोपी महंत गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

बदायूं: उत्तर प्रदेश की बदायूं जिला पुलिस ने आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता की कथित सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी 50 हजार रुपये के इनामी महंत को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

पुलिस अधीक्षक ( देहात) सिद्धार्थ वर्मा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी महंत सत्य नारायण को बृहस्पतिवार देर रात उघैती क्षेत्र के मवेली गांव में उसके एक अनुयायी के घर से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि फरारर चल मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

गौरतलब है कि तीन जनवरी की शाम उघैती क्षेत्र के एक गांव में मंदिर गयी 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाना प्रभारी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...