HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बदायूं हैवानियतः मुख्य आरोपी पर 50 हजार का इनाम, सीएम योगी ने एडीजी जोन से मांगी रिपोर्ट

बदायूं हैवानियतः मुख्य आरोपी पर 50 हजार का इनाम, सीएम योगी ने एडीजी जोन से मांगी रिपोर्ट

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। बदायूं में महिला के साथ हुई हैवानियत और हत्या की घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लिया है। सीएम ने एडीजी जोन बरेली से इसकी रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने मामले की जांच और फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को भी लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इस घटना के मुख्य आरोपी के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि गैंगरेप के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी महंत की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। आरोपी के खिलाफ फास्ट ट्रैक में मुकदमा चलाया जाएगा, जिससे दोषी को जल्द से जल्द सजा मिल सके।

ये है पूरा मामला
बता दें कि, बदायूं जिले के उघैती में पूजा करने गई 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के गुप्तांग में रॉड जैसी कोई चीज डालने का मामला सामने आया था। उसकी बाईं पसली, बायां पैर और बायां फेफड़ा भी वजनदार प्रहार से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। महिला की मौत की वजह अधिक रक्तस्राव व सदमा लगने से होना सामने आई थी तो पुलिस महकमे पर सवाल उठने लगे।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...