HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Bangladesh Blast : ढाका में विस्फोट से 7 की मौत, 70 से ज्यादा लोग घायल 

Bangladesh Blast : ढाका में विस्फोट से 7 की मौत, 70 से ज्यादा लोग घायल 

Bangladesh Blast : बांग्लादेश के ढाका में एक इमारत में मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 7 लोगों के मारे जाने की सूचना है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bangladesh Blast : बांग्लादेश के ढाका में एक इमारत में मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 7 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इसके अतिरिक्त 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

पढ़ें :- गुरु की महिमा को स्कूल के प्रिंसिपल ने किया तार-तार, छात्रा से छेड़खानी मामले Posco एक्ट में हुआ गिरफ्तार

स्थानीय मीडिया के हवाले से इमारत में हुए धमाके की जानकारी दी। बकौल एजेंसी कम से कम 7 लोगों की मौत हुई, जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि धमाका किस वजह से हुआ? यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि, मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि राहत एवं बचाव अभियान जारी है।

इससे पहले शनिवार को बांग्लादेश के चटोग्राम के पास स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट में धमाके के बाद भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया था कि चटोग्राम के सीताकुंडा उपजिला के केशबपुर इलाके में शाम करीब साढ़े चार बजे ऑक्सीजन प्लांट में तेज आवाज सुनी गई जिसके बाद आग लग गई। इस दौरान दमकल की नौ गाड़ियों आग बुझाने में जुटी थीं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...