दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश (Southeast Bangladesh) में रविवार को एक निजी कंटेनर डिपो (Container Depot) में विस्फोट के कारण लगी भीषण आग में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 450 से अधिक लोग झुलस गए हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा बंदरगाह चटगांव से 40 किलोमीटर दूर सीताकुंडू में शनिवार रात एक कंटेनर में आग लगने से हुई।
नई दिल्ली। दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश (Southeast Bangladesh) में रविवार को एक निजी कंटेनर डिपो (Container Depot) में विस्फोट के कारण लगी भीषण आग में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 450 से अधिक लोग झुलस गए हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा बंदरगाह चटगांव (Chittagong) से 40 किलोमीटर दूर सीताकुंडू में शनिवार रात एक कंटेनर में आग लगने से हुई।
पुलिस और दमकल कर्मियों सहित सैकड़ों लोग झुलसे
शनिवार की रात चटगांव (Chittagong) के सीताकुंडा उपजिला के कदमरासुल इलाके में स्थित बीएम कंटेनर डिपो (BM Container Depot) में आग लग गई। द डेली स्टार (The Daily Star) की रिपोर्ट के अनुसार, डिपो में आग लगने और उसके बाद हुए विस्फोटों में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि पुलिस और दमकल कर्मियों सहित सैकड़ों लोग झुलस गए। इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम से कम 350 सीएमसीएच में हैं।
मरने वालों की संख्या में हो सकता है इजाफा
चटगांव (Chittagong) में स्वास्थ्य और सेवा विभाग के प्रमुख इस्ताकुल इस्लाम ने कहा कि अन्य अस्पतालों में मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है। वहीं अग्निशमन सेवा (Fire Service) के सूत्रों के अनुसार, घटना के दौरान उनके तीन कर्मचारियों की भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।