HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. भारत में इलाज कराने आए बांग्लादेश के सांसद की कोलकाता में हत्या, शेख हसीना ने घटना का लिया संज्ञान

भारत में इलाज कराने आए बांग्लादेश के सांसद की कोलकाता में हत्या, शेख हसीना ने घटना का लिया संज्ञान

भारत में इलाज कराने आए बांग्लादेश के एक सांसद अनवरुल अजीम (MP Anwarul Azim) की कोलकाता में हत्या हो गई है। बताया गया है कि वे 11 मई को इलाज कराने पश्चिम बंगाल (West Bengal) पहुंचे थे। इसके बाद वे अचानक ही गायब हो गए। उनकी आखिरी ज्ञात लोकेशन कोलकाता के राजरहाट में स्थित संजीवा गार्डन्स थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। भारत में इलाज कराने आए बांग्लादेश के एक सांसद अनवरुल अजीम (MP Anwarul Azim) की कोलकाता में हत्या हो गई है। बताया गया है कि वे 11 मई को इलाज कराने पश्चिम बंगाल (West Bengal) पहुंचे थे। इसके बाद वे अचानक ही गायब हो गए। उनकी आखिरी ज्ञात लोकेशन कोलकाता के राजरहाट में स्थित संजीवा गार्डन्स थी। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हालांकि, बुधवार को बांग्लादेश के गृह मंत्री असद्दुजमां खान (Bangladesh Home Minister Asaddujaman Khan) ने एलान किया कि अजीम की हत्या हुई है। इस मामले में बांग्लादेश पुलिस (Bangladesh Police) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- बांग्लादेश की शेरपुर जेल पर उपद्रवियों का हमला... 500 कैदी भगाये; आवामी लीग के नेता के होटल में 8 को जिंदा जलाया

उन्होंने बताया कि आवामी लीग (Awami League) के सांसद अजमी अंसार (Awami League MP Ajmi Ansar) , जो कि भारत में लापता हो गए थे, उनकी कोलकाता में एक फ्लैट में हत्या हो गई। अब तक यह सामने आया है कि उनके हत्यारे बांग्लादेशी हैं। उन्होंने साजिश रचकर सांसद की जान ली। मंत्री ने बताया कि बांग्लादेश पुलिस (Bangladesh Police)  ने 56 वर्षीय सांसद की हत्या के मामले में तीन को गिरफ्तार किया है। जब उनसे शव को लेकर सवाल किया गया, तो मंत्री ने कहा कि उन्हें अभी इसकी जानकारी मिलनी बाकी है। असद्दुजमां ने कहा कि वे जल्द ही इस मामले में हत्या की वजहों का खुलासा करेंगे। इस मामले में भारत की पुलिस भी जानकारी जुटा रही है।

गौरतलब है कि अनवरुल अजीम (Anwarul Azim) आवामी लीग पार्टी (Awami League Party) से तीन बार के सांसद रहे हैं और कालीगंज उपजिला इकाई के अध्यक्ष भी हैं। बताया गया है कि वे जिस झेनाइदा संसदीय क्षेत्र (Jhenaida Parliamentary Constituency) से चुने जाते थे, वहां अपराध के आंकड़े काफी ज्यादा थे।

घटना पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आश्चर्य और प्रकट किया शोक

अजीम 12 मई को इलाज के लिए भारत आए थे। 18 मई को उनके लापता होने से जुड़ी एक रिपोर्ट कोलकाता के बड़नगर पुलिस स्टेशन (Badnagar Police Station) में दर्ज हुई थी। इस घटना पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina) ने आश्चर्य और शोक प्रकट किया है।

पढ़ें :- Bangladesh Violence : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना देंगी इस्तीफा! ढाका पैलेस छोड़ा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...