बरेली जिले (Bareilly District) की एक मुस्लिम महिला ने बताया कि उसने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में भाजपा (BJP) को वोट दिया था। महिला का आरोप है कि बीजेपी (BJP) को वोट देने की जानकारी होने पर उसके परिवार ने उसे घर से निकाल दिया है। इसके साथ ही तलाक देने के धमकी दी है। इस आरोप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा (BJP) को वोट नाराज एजाजनगर गौंटिया निवासी उजमा अंसारी (Uzma Ansari) को घर से निकाल दिया है। पति ने तलाक की धमकी दी है। उजमा अंसारी (Uzma Ansari) की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
बरेली। बरेली जिले (Bareilly District) की एक मुस्लिम महिला ने बताया कि उसने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में भाजपा (BJP) को वोट दिया था। महिला का आरोप है कि बीजेपी (BJP) को वोट देने की जानकारी होने पर उसके परिवार ने उसे घर से निकाल दिया है। इसके साथ ही तलाक देने के धमकी दी है।
इस आरोप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा (BJP) को वोट नाराज एजाजनगर गौंटिया निवासी उजमा अंसारी (Uzma Ansari) को घर से निकाल दिया है। पति ने तलाक की धमकी दी है। उजमा अंसारी (Uzma Ansari) की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
पति के साथ वह किराये के मकान में रह रही थी
उजमा अंसारी (Uzma Ansari) ने पुलिस को बताया जनवरी 2021 को एजाजनगर गौंटिया (Ejajnagar Gauntia) के तस्लीम अंसारी (Taslim Ansari) से उनका निकाह हुआ था। पति के साथ वह किराये के मकान में रह रही थी। 12 फरवरी उनके पति के मामू तैयब ने उनके घर आकर सपा को वोट को देने को कहा।
पति को बुलाकर उन्हें तलाक की धमकी दिलाई
14 फरवरी को जब वह मतदान करके घर पहुंची तो तैयब और देवर आरिफ उनके घर पहुंचे। उनसे पूछा, कि वोट किसे दिया? उन्होंने जवाब दिया कि तीन तलाक कानून (Triple Talaq Law) बनाने और गरीबों को राशन देने कारण उन्होंने भाजपा को वोट दिया है। इस पर नाराज होकर दोनों ने पति को बुलाकर उन्हें तलाक की धमकी दिलाई।
फिर 11 मार्च को उन्हें घर से निकाल दिया। धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो तलाक देने के साथ ही उनके भाई की हत्या कर दी जाएगी। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।