HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बावनखेड़ी हत्याकांड: राज्यपाल के पास याचिका लंबित होने के कारण शबनम की फांसी ​टली?

बावनखेड़ी हत्याकांड: राज्यपाल के पास याचिका लंबित होने के कारण शबनम की फांसी ​टली?

By शिव मौर्या 
Updated Date

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोह में बावनखेड़ी हत्याकांड की दोषी शबनम की फांसी फिर से टल गयी है। दरअसल, अमरोहा में जनपद न्यायालय ने अभियोजन से शबनम का ब्यौरा मांगा था। लेकिन उसके अधिवक्ता की ओर से राज्यपाल को दया याचिका दाखिल कर दी गई। इसके कारण शबनम की फांसी तय समय पर नहीं हो सकती है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

बता दें कि, मंगलवार को शबनम की फांसी को लेकर जिला जल की अदालत में सुनवाई हुई। पहले ही ये आशंका थी कि जिला जज की अदालत में शबनम की रिपोर्ट सौंपी जाएगी और अगर इस रिपोर्ट में कोई याचिका लंबित नहीं पाई गई तो शबनम की फांसी की तारीख तय की जा सकती है।

हालांकि, इस दौरान शबनम के अधिवक्ता ने कुछ दिन पहले ही फिर से दया याचिका के लिए राज्यपाल से गुहार लगाते हुए जिला जेल रामपुर प्रशासन को प्रार्थनापत्र सौंपा था। आज सुनवाई में इसी का जिक्र आया, जिसके कारण फांसी की तारीख मुकर्रर नहीं हो सकी।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...