HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Rajasthani Garlic Chutney: दाल चावल हो या फिर सिर्फ पराठा साथ में स्वाद का लगाएं तीखा राजस्थानी लहसुन की चटनी का तड़का

Rajasthani Garlic Chutney: दाल चावल हो या फिर सिर्फ पराठा साथ में स्वाद का लगाएं तीखा राजस्थानी लहसुन की चटनी का तड़का

अरहर की दाल, चावल रोटी सब्जी के साथ जरा सी चटनी का स्वाद जुबां पर लग जाए तो वाहह... क्या कहने। आज हम आपको राजस्थानी स्टाईल लहसुन की चटनी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जो आपके खाने का स्वाद दोगुना कर देगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Rajasthani Garlic Chutney:  राजस्थानी जायके का स्वाद लोगो की जुबान पर चढ़ कर बोलता है। चाहे वो पकौड़ी हो, दाल बाटी चुरमा हो या फिर राजस्थानी लहसुन की चटनी। भारतीय खाना का स्वाद जरा फीका फीका सा लगता है अगर साथ में तीखी चटनी न हो तो….

पढ़ें :- hare matar ka Nimona:सब्जियां और दालें खाकर हो गई हैं बोर तो, आज लंच या डिनर में ट्राई करें हरे मटर का निमोना

अरहर की दाल, चावल रोटी सब्जी के साथ जरा सी चटनी का स्वाद जुबां पर लग जाए तो वाहह… क्या कहने। आज हम आपको राजस्थानी स्टाईल लहसुन की चटनी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जो आपके खाने का स्वाद दोगुना कर देगा।

Rajasthani Garlic Chutney

राजस्थानी लहसुन की चटनी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

10-12 कली लहसुन
1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच धनिया पाउडर
1 चम्मच काला नमक
अजवाइन आधा चम्मच
पानी
राजस्थानी लहसुन की चटनी बनाने का ये है तरीका

पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका

सबसे पहले लहसुन की कलियों को कूट कर बारीक कर लें। – अब किसी प्लेट में इन कुटे हुए लहसुन को निकाल लें। – इसमें काला नमक, हल्दी, कश्मीरी लाल मिर्च, अजवाइन मिलाएं। पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें।पैन में तेल गर्म करें।

Rajasthani Garlic Chutney

इसमें जीरा चटकाएं। साथ में पीली वाली सरसों डालकर चटकाएं। साथ में चटनी के पेस्ट को डालकर मिक्स करें। -अच्छी तरह चलाकर इसमें कसूरी मेथी, बारीक कटा धनिया पाउडर और अमचूर पाउडर डालकर मिक्स कर लें। बस रेडी है चटपटी लहसुन की चटनी । इसे गर्मागर्म परांठों के साथ सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...