यूरोपियन देश किंगडम ऑफ बेल्जियम के भारत में राजदूत डिडिएर वेंडरहासेल्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ चार सदस्यीय दल ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर यूपी के विभिन्न सेक्टरों में साझेदारी के लिए इच्छा व्यक्त की है।
लखनऊ। यूरोपियन देश किंगडम ऑफ बेल्जियम के भारत में राजदूत डिडिएर वेंडरहासेल्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ चार सदस्यीय दल ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर यूपी के विभिन्न सेक्टरों में साझेदारी के लिए इच्छा व्यक्त की है।
Had a productive meeting with H.E. Mr Didier Vanderhasselt, Ambassador of Belgium to India.
Our discussions were focused on deepening the ties between Belgium and Uttar Pradesh, exploring avenues for collaboration, and harnessing the immense potential for mutual growth. pic.twitter.com/fPAtsnjqfQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान राजदूत डिडिएर वेंडरहासेल्ट ने यूपी में हो रहे विकास कार्यों की सरहाना की। इस दौरान वीटो अरबिया साइंस एंड टेक्नोलॉजी एलएलसी के साउथ एशिया और इंडिया ऑपरेशंस के लीड इब्राहिम हफीउर रहमान ने कंपनी द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों का विवरण भी मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया गया।