पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने टीएमसी को बंगाल से उखाड़ फेंकने के लिए बड़े हमले कर रही है। पश्चिम बंगाल के कांथी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दीदी पर करारा प्रहार किया। नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कहा कि जो युवा पहली बार अपना वोट डाल रहे हैं, उनके लिए ये चुनाव काफी अहम है। बंगाल में अब असली परिवर्तन की जरूरत है, जो सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है।
कांथी: पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने टीएमसी को बंगाल से उखाड़ फेंकने के लिए बड़े हमले कर रही है। पश्चिम बंगाल के कांथी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दीदी पर करारा प्रहार किया। नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कहा कि जो युवा पहली बार अपना वोट डाल रहे हैं, उनके लिए ये चुनाव काफी अहम है। बंगाल में अब असली परिवर्तन की जरूरत है, जो सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है।
पीएम मोदी ने कहा कि दो मई को दीदी की विदाई तय है, ममता दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बहाने बना रही है। पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी, आज बंगाल के लोग आपसे पूछ रहे हैं कि लोगों की अनाज किसने लूटा। पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव आने पर दीदी सरकार द्वारे-द्वारे की बात करती है, यही खेला है। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल का बच्चा-बच्चा ममता दीदी का खेला समझ गया है और 2 मई को दीदी को द्वार दिखा जाएगा।
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, किसानों के खाते में केंद्र का पैसा नहीं जाने दिया। दीदी ने किसानों से दुश्मनी ले ली। बंगाल के किसानों के साथ दीदी ने निर्ममता दिखायी। बंगाल और विकास के बीच दीवार टूटेगी। किसानों को उनके हक का पैसा दे कर ही रहूंगा। बंगाल की भूमि भारत की भूमि है। भारत की भूमि पर कोई बाहरी नहीं है।दीदी बाहरियों की बात करतीं है, कोई भारतीय बाहरी नहीं होता है। दीदी आप खेला खेलो हम विकास करेंगे।
नंदीग्राम को बदनाम करने के लिए झूठ बोला। टीएमसी का अराजकता और अंधकार से सरोकार है। दीदी ने अंधकार दिया हम सोनार बांग्ला देंगे। इस जनसभा में शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी भी शामिल हुए, जो हाल ही में टीएमसी को छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं। पीएम मोदी बंगाल के अलावा आज असम में भी दो रैलियां करेंगे।