मध्यप्रदेश के दतिया में एक ट्रक नदी में अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसे में पांच लोगों की मौत और 36 लोगों के घायल होने की खबर है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार ट्रक में सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
मध्यप्रदेश के दतिया में एक ट्रक नदी में अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसे में पांच लोगों की मौत और 36 लोगों के घायल होने की खबर है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार ट्रक में सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार बुहारा गांव के पास नदी पर पुल का निर्माण चल रहा था। टीकमगढ के जतारा गांव से बारात लेकर लौट रहा ट्रक पुल के पास अनियंत्रित हो गया और रेलिंग को तोड़कर पलट गया। इस हादसे से ट्रक में सवार पांच लोगो की मौत हो गई जबकि अन्य 36 लोग घायल हो गए। ट्रक में करीब 50 लोग सवार थे।
यह हादसा दतिया के दपरसडा थाना के बुहारा गांव की है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य किया। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच चल रही है। वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अफसरों से बात कर बचाव कार्य तेज करने और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।