HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा-बसपा को लगा बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए दोनों पार्टियों के विधायक

सपा-बसपा को लगा बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए दोनों पार्टियों के विधायक

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले वहां पर राजनीतिक गोटियां सेट होने लगी हैं। पाला बदलने के साथ ही एक दूसरी पार्टी के नेताओं पर डोरे डालने का काम शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज भाजपा (BJP) ने सपा (SP) और बसपा (BSP) को बड़ा झटका दिया है। मंगलवार को तीन विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ली।

By शिव मौर्या 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले वहां पर राजनीतिक गोटियां सेट होने लगी हैं। पाला बदलने के साथ ही एक दूसरी पार्टी के नेताओं पर डोरे डालने का काम शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज भाजपा (BJP) ने सपा (SP) और बसपा (BSP) को बड़ा झटका दिया है। मंगलवार को तीन विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ली।

पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा

सपा विधायक राजेश कुमार शुक्ला, बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा और निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा ने भगवा पार्टी का दामन थाम लिया है। ऐसे में सपा और बसपा को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। बता दें कि, भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों पर दलबदलू नियम लागू नहीं होंगे।

पढ़ें :- प्रिंसिपल की जरा सी डांट से 12वीं का छात्र हुआ आग बबूला; गोली मारकर की हत्या

क्योंकि समाजवादी पार्टी से केवल एक विधायक राजेश शुक्ला के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी का 100% विलय बीजेपी में हो गया है। वहीं रामबाई और संजीव कुशवाहा के रूप में बसपा के पास दो विधायक हैं। इस तरह 50% विलय बीजेपी में होने पर भी दलबदल अधिनियम लागू नहीं होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...