HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. उद्धव सरकार का बड़ा फैसलाः पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं की सुरक्षा घटाई

उद्धव सरकार का बड़ा फैसलाः पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं की सुरक्षा घटाई

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के कई नेताओं की सुरक्षा घटाने का ऐलान किया है। उद्धव सरकार ने जिन नेताओं की सुरक्षा घटाई है उनमें पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, राज ठाकरे, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल, प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड और दूसरे मुख्य विपक्षी नेताओं के नाम शामिल हैं।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

इसके साथ ही एमएनएस पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे की जेड सुरक्षा को भी हटा दिया गया है। इसके अलावा उनके काफिले से बुलेटप्रुफ वाहन को भी हटाने की बात कही गई है। सूत्रों की माने तो इसके लिए एक सुरक्षा समिति बैठक का आयोजन होता है और ये बैठकें एक महीने में दो से तीन बार होती हैं।

समिति का कहना है कि पुलिस पर काफी तनाव बना रहता है, इसलिए विपक्ष के नेता की सुरक्षा को कम करने का फैसला लिया गया है। इधर राम कदम ने सरकार पर विपक्ष के नेताओं से बदला लेने का आरोप लगाया है।

राम कदम ने कहा कि इस तरह सरकार विपक्ष के नेताओं को चुप कराना चाहती है। राम कदम ने आगे कहा कि भाजपा नेता ने पिछले एक साल में महाराष्ट्र सरकार की विफलताओं को दिखाया है।

पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...